कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्तीः आज के दौर में भी ईश्वरीय चमत्कार अक्सर कई जगहों से सुनने को मिल जाते हैं. कुछ तो घटनाएं इतनी आश्चर्यचकित करने वाली होती हैं, जिसे सुनने और देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसा ही कुछ बस्ती जनपद में भी है. यहां पर एक नदी है, जिसका नाम हत्यारा नाला है. कहा जाता है कि इसका सीधा संबंध भगवान शिव से है. क्योंकि, भगवान शिव के चमत्कार से यहां पर एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों लुटेरों की इसी नाले में डूबकर मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि यह शिव मंदिर का इतिहास त्रेता युग के पहले का है. जहां भगवान राम से लेकर रावण आदि ने पूजा अर्चना की.
बात मुगल काल की है. जब यहां के भद्रेश्वर नाथ मंदिर स्थित शिवलिंग को मुगल सैनिक तोड़ने के लिए आए थे. तभी ऐसा ईश्वरीय चमत्कार हुआ की, सभी के सभी एक नदी में डूब गए. इसलिए इस नदी का नाम हत्यारा नाला पड़ा. भद्रेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र गिरी ने बताया कि मुगल सैनिक जब भगवान शिव के शिवलिंग को तोड़ना और खोदना शुरू किए तो उसमें से लाखों की संख्या में मधुमक्खी, बिच्छू, सांप आदि निकलकर उन लोगों को काटने लगे. इससे सभी के सभी लुटेरे वहां से भागने लगे.
भगवान शिव का एक विशालकाय मंदिर
सभी लुटेरे भाग के मंदिर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक नदी में कूद गए. फिर भी मधुमक्खी बिच्छू आदि ने काटना नहीं छोड़ा. इससे अचेत होकर सभी के सभी नदी में समाहित हो गए. इसलिए इस नदी का नाम पड़ा हत्यारा नाला. इसके समीप में ही भगवान शिव का एक विशालकाय मंदिर भी स्थित है. जो भी भक्त यहां भगवान शिव के भद्र रूप का दर्शन करने आता है. वह हत्यारा नाले का दर्शन जरूर करता है. शिवरात्रि के दिन यहां पर बड़े स्तर पर मेला लगता है. लुटेरों द्वारा शिवलिंग पर प्रहार करने का निशान आज भी विद्यमान है.
.
Tags: Basti news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 10:23 IST