सत्यम कुमार/भागलपुर. स्मार्ट सिटी भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. अब भागलपुर में कोडिंग के माध्यम से ई-रिक्शा चलाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसको लेकर शहर में ई-रिक्शा चालक को सभी तरह के कागजात को दिखाना होगा. दरअसल, शहर में लगातार लग रहे जाम को लेकर जिलाधिकारी नवल कुमार चौधरी ने कोडिंग के माध्यम से शहर में ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया था. इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा एक आवेदन फॉर्मेट निकाला गया है. जिसमें कुछ जानकारी भरनी होगी. इसके बाद ही निर्धारित रूट पर गाड़ी चलाने की परमिशन दी जाएगी.
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि एक आवेदन फॉर्मेट निकाला गया है. इसमें जिला परिवहन विभाग द्वारा जारी होने वाले कोडिंग आवेदन फॉर्मेट में चालकों के नाम, पता, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, किस रूट पर उन्हें चलना है उस रूट का नाम, आधार कार्ड के साथ विभाग को उपलब्ध कराना होगा. तभी उसको उसे रूट पर चलने का परमिट दिया जाएगा. दरअसल, कलर कोडिंग के माध्यम से ही अब शहर में ई रिक्शा का परिचालन हो पाएगा, इससे शहर में ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम में सुधार आएगा.
यह भी पढ़ें- खुद को मरा घोषित करने वाला दरोगा… 12 साल बाद काट रहा था मौज, वकील ने किया पर्दाफाश
जानिए क्या है व्यवस्था
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि बाहर से शहर में आने वाले रिक्शा को प्रतिबंधित किया जाएगा. उसको इस रूट पर चलने की अनुमति दी जाएगी. नवगछिया व सबौर से आने वाले रिक्शा जीरो माइल तक रहेंगे. जगदीशपुर से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा बाईपास थाने के पास अमरपुर रोड से भागलपुर आने वाले रिक्शा को हबीबपुर के पास ही रोक दिया जाएगा. इससे बाहर का रिक्शा बाहर ही रहेगा और शहर का रिक्शा शहर में ही कोडिंग के अनुसार चल पाएगा. जिन्हें रूट परमिशन लेना है. उसे सभी कागजात लेकर परिवहन विभाग के कार्यालय जाना होगा. जिससे रूट परमिशन मिल पाएगा. उसके बाद ही आप ई रिक्शा शहर में चला पाएंगे. बिना रूट परमिट के गाड़ी चलाने पर गाड़ी सीज कर लिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 23:26 IST