अर्पित बड़कुल/दमोह: दमोह जिले में आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार तेजगढ़ गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गांव के नजदीक से निकली गुरैया नदी पर बने स्टॉप डैम के गेटों पर चोरों ने रात के अंधेरे में हाथ साफ कर दिया. सुबह जल्दी उठने वाले किसानों की नजर जब डैम पर पड़ी तो सभी हैरान रह गए.
किसानों की बढ़ सकती है मुसीबत
जिले के दर्जनों गांवों में ग्राम पंचायत निर्माण कार्य एजेंसी ने लाखों रुपये की लागत से स्टॉप डैम बनवाए, ताकि जल सरंक्षण होने से गांव के जलस्तर में गिरावट न आए. साथ ही गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी मिल सके. लेकिन देख-रेख के अभाव में चोरों ने डैम के 4 गेटों पर ही हाथ साफ कर दिया. चोरों की इस हरकत ने किसानों की चिंता बड़ा दी है.
गेट का अता-पता नहीं
जबेरा ब्लॉक के बिजौरा खमरिया गांव से महज 4 किलोमीटर दूर पटनादुर्ग ग्राम पंचायत मुड़ारी की रहने वाली महिला किसान हल्ली बाई आदिवासी ने बताया कि उनके खेतों से लगकर ही एक नाला निकला हुआ है. जहां ग्राम पंचायत ने कुछ साल पहले स्टॉप डैम बनवाया था. लेकिन अब बिना गेट के ही स्टॉप डैम पड़ा हुआ है. जिस कारण हमें फसलों की सिंचाई तक के लिए पानी नहीं मिल पाता.
शिकायत लेकर थाने पंहुचे सरपंच
तेजगढ़ सरपंच प्रतिनिधि विन्यजय जैन और सचिव जुगराज ठाकुर को स्टॉप डैम के गेट चोरी हो जाने की खबर लगी तो वहां तत्काल तेजगढ़ थाने पहुचे जहां उन्होंने स्टॉप डैम के 4 गेट चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई.
.
Tags: Damoh News, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 20:01 IST