स्कूल हो, कॉलेज हो या फिर ऑफिस….लंच टाइम के बाद अक्सर लोग झपकी लेते नजर आ ही जाते हैं. स्कूल में तो अगर गलती से भी किसी स्टूडेंट ने उबासी ले ली, तो उसकी क्लास लगनी तय है. आज के समय में स्कूलों में तमाम तरीके की एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जिसके बाद थकान और बीच क्लास में बच्चे को नींद आना स्वाभाविक है. यूं तो पूरी नींद ना हो पाने और आलस की वजह मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ सकता है. इन दिनों चीन में एक स्कूल ने बच्चों को लेकर निकाली गई एक तकरीब की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, जिसके तहत लंच टाइम के बाद बच्चे नैप (सोने की व्यवस्था) ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें
क्लास के बीच नैप (School Kids Viral Video)
दरअसल, चीन के एक स्कूल में लंच टाइम के बाद बच्चों को सोने की इजाजत है. खास बात यह है कि, क्लास रूम में ही बच्चों को पावर नैप लेने के लिए चादर और तकिया भी दिया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब बच्चे आराम से गहरी नींद में खोये होते हैं, तब एक टीचर क्लासरूम में मौजूद रहती हैं. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर इन दिनों इस स्कूल के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग स्कूल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
In some schools in China, desks can be transformed into beds within a few minutes using a foldable mechanism, allowing children to rest during their naptime to support their mental development. 🏫🛌😴
— Wow Videos (@ViralXfun) November 23, 2023
क्लासरूम में आराम से सोत बच्चे (classroom me soona)
महज 39 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे क्लासरूम में बच्चे आराम से सोते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद एक टीचर उन पर ध्यान देती नजर आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) इस वीडियो को @ViralXfun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘चाइना के कुछ स्कूल में डेस्क को बेड में बदले जाने की सुविधा दी गई है, जिससे बच्चे नैप टाइम में आराम से सो सकें. ये उनके मानसिक विकास के लिए अच्छा है.’ इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिक्लाईनर्स, जैसे बेड.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो ऑफिस में भी होना चाहिए.’