इस स्कूल में बच्चों को फ्री में मिलेगी शिक्षा, रहने-खाने समेत कई सुविधाएं भी मुफ्त, जल्द करें आवेदन

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र के बस्तौरा में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किया गया है. जिसमें कम आय वाले परिवार के बच्चे निशुल्क सुविधा प्राप्त कर पढ़ाई कर सकते हैं. इस विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न पर ही बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है. इस विद्यालय में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री, भोजन, रहना खाना उपचार सहित सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती हैं.

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 में 85 फीसदी ग्रामीण और  15 फीसदी शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जिसमें बच्चे आवेदन कर प्रवेश लेकर तमाम सुविधाओं का निशुल्क लाभ लेते हुए पढ़ाई कर सकते हैं.

समय है कम, जल्द करें आवेदन

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र कार्यालय प्रधानाचार्य जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बस्तौरा रसड़ा मे मिलेगा. आप पिछली कक्षा की मार्कशीट, टीसी, आधार कार्ड और राशन कार्ड इत्यादि कागजात ले जाकर निशुल्क आवदेन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. इस फार्म को जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.

ऐसे होगा प्रवेश
समाज कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि बच्चों के प्रवेश के लिए परीक्षा 27 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक इसी विद्यालय में आयोजित होगी. जो कक्षा 11 में प्रवेश लेना चाहेगा उसका प्रवेश 10 में प्राप्त अंक के मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ये तमाम सुविधाएं मिलती है निशुल्क
समाज कल्याण अधिकारी बलिया दीपक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इसमें बच्चों को सीबीएसई पैटर्न पर आधारित शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाती है. इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत संवासी छात्रों को शासन द्वारा निशुल्क भोजन, वस्त्र, आवास, स्टेशनरी एवं औषधि भी प्रदान की जाती है. अधिक जानकारी के लिए स्कूल या बलिया के विकास भवन में स्थित समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *