मोहन ढाकले/बुरहानपुर.मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के स्कूल परिसर में चार दिन तक ज्ञान की गंगा बहेंगी मौका है ओशो ध्यान शिविर का मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्थित माइक्रो विज़न एकेडमी परिसर में 29 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक ज्ञान की गंगा बहेंगी. इस कार्यक्रम में ओशो के सगे छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और उनकी पत्नी मां अमृत प्रिया द्वारा ज्ञान और ध्यान पर व्याख्यान दिया जाएगा. बुरहानपुर जिले में यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के लोग भी शामिल होंगे.
ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने कहा कि बुरहानपुर मोहम्मदपुरा स्थित माइक्रो विज़न एकेडमी परिसर में शिविर का आयोजन होने जा रहा है. ध्यान शिविर में देश-विदेश के लोग भी शामिल होंगे. जब उनसे उनके जीवन परिचय पर बात की तो उन्होंने कहा कि मैं कक्षा दसवीं में ही आध्यात्मिक की और जुड़ गया था. मैने ओशो से मार्गदर्शन लेकर मेरा ग्रेजुएशन पूरा किया. मैंने एमबीबीएस की पढ़ाई की जिसके बाद में डॉक्टर बना और मैं 10 साल तक चिकित्सा सेवा की. लेकिन मुझे लगा कि मुझे स्वामी बनना चाहिए अब मैं अध्यात्म की ओर 24 साल से सेवा कर रहा हूं.
कार्यक्रम प्रभारी ने दी जानकारी
जब कार्यक्रम प्रभारी आनंद प्रकाश चौकसे से बात की तो उन्होंने बताया जीना इसी का नाम है इस थीम पर ओशो ध्यान शिविर का आयोजन 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया गया है सुबह 8:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक रोजाना आयोजन होंगे जिसमें ओशो मेरी नजर में स्नेहिल मिलन स्वागत समारोह तथा महा सत्संग ध्यान योग जिंदगी मेरी नजर में कीर्तन ध्यान कीर्तन संध्या मस्ती की पाठशाला ध्यान योग कराए जाएंगे.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 23:10 IST