कैलाश कुमार/बोकारो.बोकारो के सेक्टर 4 स्थित सूर्य मंदिर में शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.जहां श्रद्धालु आस्था पूर्वक पूजा अर्चना करने के लिए दूर दूर से आते हैं और इस मंदिर में विशेष रूप से शक्ति और प्रकाश के प्रतीक सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है.मान्यता है जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे दिल से मनोकामना मांगते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.
सूर्य मंदिर के पुजारी निशांत ने लोकल 18 झारखंड से कहा कि वह बीते 1 साल से मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं और उनके पिताजी रामानंद मिश्रा प्रमुख रूप से वर्षों से मंदिर में सेवा दे रहे हैं. यहां वर्ष 1998 से मंदिर में पूजा अर्चना हो रही है. फिलहाल वर्तमान में सूर्य देव की प्रतिमा मंदिर के कल्याण मंडप में स्थित है. लेकिन वर्ष 2024 के फरवरी महीने में मार्बल से बनी सूर्य देव ,शिव परिवार, दुर्गा मां और राधा कृष्ण की प्रतिमा को मंदिर के ऊपर पहले मंजिल में स्थापित किया जाएगा.
एक करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण
बोकारो के सूर्य मंदिर कि संरचना काफी आकर्षक है.इस मंदिर के ऊपर बने दो भव्य विशाल गुंबद प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं .वहीं एक करोड रुपए की लागत से मंदिर को तैयार किया जा रहा है और फिलहाल मंदिर सौंदर्यकरण का काम प्रगति पर है.वहीं, छठ पर्व के दौरान यहां यज्ञशाला में विशेष यज्ञ किया जाता है और विधि विधान से सूर्य देव की पूजा अर्चना होती है.मंदिर के बगल में स्थित सूर्य सरोवर है जहां छठ पर्व मनाने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं और भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर आशीष और कृपा प्राप्त करते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 12:17 IST