नई दिल्ली:
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक सिंघानिया (Naitik Singhania) के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए करण मेहरा (Karan Mehra) छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वह काफी समय बाद हिंदी टेलीविजन पर वापस आए हैं. करण शशि और सुमीत मित्तल के आगामी शो ‘मेहंदी वाला घर’ में दिखाई देंगे, जिसमें श्रुति आनंद (उन्होंने मन सुंदर में मुख्य भूमिका निभाई थी) और शहजाद शेख मुख्य जोड़ी हैं, फैमिली ड्रामा में विभा छिब्बर और रवि गोसाईं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपकमिंग टीवी फैमिली ड्रामा, “मेहंदी वाला घर” की पहली झलक पेश की है. शानदार कलाकारों के साथ, यह शो ‘संयुक्त परिवारों’ पर प्रकाश डालता है, जो इस माहौल में पनपने वाली खुशी, हंसी और एकजुटता की भावना को दर्शाता है.
इस सीरियल के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘मिलिए अग्रवाल परिवार से…’ प्रोमो देखते ही फैंस ने हार्ट इमोजी से रिएक्शन दे दिया है. वहीं कई लोगों ने इस सीरियल को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से रिप्लेस करने के लिए कहा है. वहीं कई लोग करण मेहरा को फेवरेट बेटे के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
गौरतलब है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल भी एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें नैतिक सिंघानिया के किरदार को काफी पसंद किया गया था, जो कि एक आदर्श बेटा, आदर्श पति और आदर्श पिता की जिम्मेदारी निभाता हुआ नजर आया था. वहीं करण मेहरा ने इस रोल को इतना बखूबी निभाया किया आज भी लोग उन्हें नैतिक कहकर पुकारना पसंद करते हैं.