सत्यम कुमार/भागलपुर:- प्रदेश का हर जिला धीरे-धीरे स्मार्ट होता जा रहा है. यहां बड़े शहरों जैसी कई सुविधाएं देखने को मिल रही हैं. अब जिले में ऑनलाइन चालान की भी सुविधा हो गई है. लेकिन आपको एक चीज जानकर हैरानी होगी कि बंद पड़े सिग्नल पर भी प्रशासन के द्वारा चालान काटा जा रहा है. अगर आप भी बंद सिग्नल समझ कर बिना हेलमेट चल रहे हैं, तो अपना मोबाइल अवश्य चेक कर ले. कहीं आपके गाड़ी के चालान का मैसेज भी तो मोबाइल पर नहीं आया है. दरअसल शहर में कई जगह पर अभी भी सिग्नल को शुरू नहीं किया गया है. लेकिन वहां पर लगे हाईटेक कैमरे से हेलमेट का रूल तोड़ने पर चालान काटा जा रहा है.
रोजाना 500 से अधिक कट रहा चालान
इसे लेकर जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिग्नल बंद है, तो सिग्नल का चालान नहीं कट रहा है. लेकिन अगर आप बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग चलते हैं, तो उसका चालान काटा जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग आई ट्रिपल सी बिल्डिंग से हो रही है. रोजाना 500 से अधिक लोगों का चालान कट रहा है.
नोट:- छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा हाथी का आतंक, खेत में रखवाली कर रहे किसान पर किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी
कई बार ऑनलाइन चालान भरने में होती है समस्या
चालान भरने के लिए प्रॉपर तरीके से व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी भी होती है. इसके बारे में जब डीएसपी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आसानी से आप चालान भर सकते हैं. लेकिन कई लोगों की यह शिकायत आती है कि लिंक पर ओटीपी डालने के बाद वह ओटीपी सही नहीं बताता है. इसके कारण कुछ लोग खुद से चालान नहीं भर पाते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी लोग खुद से चालान नहीं भर पा रहे हैं, वह कैफे में जाकर चालान को भर सकते हैं. हालांकि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर चालान भरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. डीएसपी ने कहा कि हम लोग इस पर काम कर रहे हैं और सारी व्यवस्था को जल्द ही सुदृढ़ किया जाएगा.
.
Tags: Bhagalpur news, Chhattisgarh news, Local18, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 18:48 IST