अपने स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एनडीएमसी की योजना इस साल छात्रों को 9,000 कंप्यूटर टैबलेट मुहैया कराना, खेल प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और प्रकृति-आधारित कक्षाएं स्थापित करने की है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि मंदिर मार्ग पर स्थित अटल आदर्श विद्यालय में एक कुश्ती केंद्र की भी स्थापना की जाएगी।
उन्होंने कहा, एनडीएमसी का लक्ष्य शिक्षा और हरित ऊर्जा के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना कर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनानाहै।
एनडीएमसी द्वारा संचालित 43 स्कूलों में करीब 28,000 छात्र हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए विभिन्न कदमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि परिषद ने कोविड-19 के दौरान प्रायोगितक परियोजना के आधार पर चार स्कूलों में कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 811 कंप्यूटर टैबलेट उपलब्ध कराए थे।
उन्होंने कहा, एनडीएमसी कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों और सभी स्कूलों के सभी शिक्षकों को शामिल कर इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ाएगी, जिससे करीब 9,000 छात्र लाभान्वित होंगे। टैबलेट का वितरण वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा किया जाएगा। एनडीएमसी ऐसा करने वाला पहला नगर निकाय होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।