इस साल बन रही है दुल्हन, तो आपके मेकअप किट में हो ये प्रोडक्ट्स

1 of 1

If you are becoming a bride this year, then have these products in your makeup kit. - Lifestyle News in Hindi




हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। एक बार शादी की तारीख पक्की हो जाने के बाद तैयारी शुरू होने लग जाती है। नए घर में जाने के लिए लड़की अपने बैच को तैयार कर लेती है। जिसमें कपड़ों से लेकर सभी मेकअप प्रोडक्ट शामिल होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स की बात करेंगे जो आपके बैग में होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी एक दुल्हन है तो आपके बैग में यह चीज होना बहुत जरूरी है। दरअसल, यह तो आप जानते ही होंगे की लड़कियों के लिए मेकअप करना कितना जरूरी होता है। खासकर जब शादी हो मेकअप करने से लड़कियों का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। चाहे वह लिपस्टिक हो या फिर फाउंडेशन तो चलिए जानते हैं कि आपका मेकअप किट में किस तरह के प्रोडक्ट होने चाहिए।

दुल्हन के मेकअप किट में होने चाहिए ये प्रोडक्ट्स

प्राइमर
अगर आप ब्रेड बन रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने मेकअप किट में प्राइमर जरूर शामिल कर लेना चाहिए। क्योंकि शादी होते समय मेकअप कई बार किया जाता है। ऐसे में प्राइमर आपकी निकली त्वचा को सुरक्षित रखता है। जिससे मेकअप के केमिकल प्रोडक्ट का कोई असर आपकी स्किन पर नहीं होता।

फाउंडेशन
मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन मिलते हैं लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करना है। खासकर ध्यान रखें कि वही फाउंडेशन खरीदे जो लंबे वक्त तक चले। इस तरह के फाउंडेशन की क्वालिटी भी अच्छी होती है जो आपके चेहरे को अट्रैक्टिव दिखती है।

कंसीलर
अगर आप एक मेकअप लवर महिला है तो कंसीलर आपको अपने मेकअप किट में जरूर रखना चाहिए, क्योंकि शादी की भाग दौड़ में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है। ऐसे में आप अपनी थकान को कंसीलर से छुपा सकती हैं और शादी वाले माहौल में खूबसूरत दिखने का मौका पा सकती हैं।

ब्लश
मेकअप के लिए सबसे जरूरी ब्रश होता है। जिससे आपके चेहरे पर लालिमा बनी रहती है और आप हमेशा खुश नजर आती है। अगर आप एक ब्रेड हैं, तो अपनी शादी में अपने मेकअप किट में ब्लश को जरूर शामिल करें।

हाईलाइटर
हाइलाइटर से चेहरे की चमक बरकरार रहती है। यह आपके चेहरे को खूबसूरत दिखने में काफी मदद करता है। जिससे कि आपके पूरे लोक में चार चांद लग जाता है। ऐसे में अगर आप अपना मेकअप किट रेडी कर रही है तो उसमें हाइलाइटर जरूर ऐड कर ले।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-If you are becoming a bride this year, then have these products in your makeup kit.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *