शिखा श्रेया/रांची. ठंड का मौसम आ चुका है, ऐसे में पूरे शरीर के साथ पैर को भी गर्म रखना काफी जरूरी है, क्योंकि अगर पैर की एड़ी व उंगली ठंडी रहेगी तो सर्दी लगने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक स्वेटर वाली जूते के बारे में. इसको पहनने के बाद कड़ाके की सर्दी में भी पैर हीटर की तरह गर्म रहेंगे और आपको काफी आरामदायक महसूस होगा.
दरअसल यह जूती आपको रांची के सर्कुलर रोड स्थित पोटाला मार्केट में मिलेगी. यहां गर्म कपड़े बेचने आई निकिता बताती हैं कि इस जूते की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप इसे 2 घंटे पहन लें तो आपका पैर बिल्कुल हीटर की तरह गर्म हो जाएगा.आपको अपना पैर जूती से बाहर निकलना पड़ेगा. इससे सिर्फ सर्दी लगने की संभावना कम रहेगी और जोड़ों के दर्द को भी राहत मिलेगी.
सर्दी के लिए है बेस्ट ऑप्शन
निकिता ने बताया कि सर्दी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. लोग जूते को खास तौर पर ठंड में अपने पैरों में गर्म तेल लगाने के बाद पहनते हैं. इससे आपकी सर्दी कुछ घंटे में ही ठीक हो जाएगी. यह काफी गर्माहट प्रदान करती है. इसका कारण यह है कि यह प्युर ऊंन से बनी है. इसे हमने तिब्बत से लाया है.व हां की महिलाएं इसे घर पर बनाया करती हैं.एक जूती बनने में काम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगता है. खास बात यह है कि ये कपड़े से बनी है, लेकिन इसका सोल रबड़ का है. इसलिए आप आसानी से इसको पहन कर पानी में भी जा सकते हैं. यह पहने में भी काफी आरामदायक है.
क्वालिटी के साथ समझौता नहीं
निकिता ने बताया कि एक जूते की कीमत 250 रुपए से शुरू होती है जो 350 रुपए तक जाती है. यहां पर क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होता. आप एक जूती खरीदते हैं तो यह आराम से पूरी सर्दी चलेगी. यह दो-तीन सर्दी आराम से निकाल लेगी. आप जूते को पहनेगी तो आपको लगेगा मानो अपने किसी गद्दी में पैर रखा है या फिर अपने पैर में रजाई ओढ़ी है. इसीलिए लोगों की यह पहली पसंद है और लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हर दिन करीब 15 जूते बिक रहे हैं. अगर आप भी ये स्वेटर वाली जूती खरीदना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के सर्कुलर रोड स्थित पोटला मार्केट में. यह मार्केट फरवरी तक लगी रहेगी. इसकी टाइमिंग सुबह के 9:00 से रात के 9:00 बजे तक है.
.
Tags: Diwali, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Winter
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 14:56 IST