अनुज गौतम / सागर. कार्तिक माह की पूर्णिमा से नया सप्ताह है शुरू हो रहा है ग्रहों की चाल की वजह से इस सप्ताह मेष, वृष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर राशि के जातकों के लिए धन आने के अच्छे योग बन रहे हैं वही यह काम पूर्ण रूप से सिद्ध हो इसके लिए छोटे-छोटे से कुछ उपाय भी हैं पूर्णिया से शुरू होने वाले सप्ताह को लेकर ज्योतिष आचार्य पंडित अनिल कुमार पांडे ने कहा कि इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृष राशि का रहेगा .28 नवंबर को 2:02 से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. 1 दिसंबर को 10:38 दिन से कर्क राशि में तथा 3 दिसंबर को 9:26 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा .इस पूरे सप्ताह सूर्य और मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे. बुद्ध धनुराशि में, शनि कुंभ राशि में तथा वक्री गुरु मेष राशि में और बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र ग्रह प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 29 तारीख को 3:57 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा.
इस सप्ताह 27 ,28 और 29 नवंबर को तथा 3 दिसंबर को विवाह मुहूर्त है. 27 और 29 नवंबर को नामकरण का मुहूर्त , 29 नवंबर तथा 1 दिसंबर को अन्नप्राशन का , 29 नवंबर को गृहारंभ का और 27 तथा 29 नवंबर तथा 1 दिसंबर को व्यापार करने का मुहूर्त है .इस सप्ताह 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का व्रत एवं त्यौहार है. आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं .
राशिवार करें ये उपाय:-
मेष राशि –अगर आप अविवाहित हैं तो आपकी शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे. इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा .स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी रह सकती है . धन आने का योग है आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा . प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है .इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन दिसंबर किसी काम को करने के लिए पूर्णतया उपयुक्त हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं .इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें . सप्ताह का शुभ दिन रविवार है .
वृष राशि –इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि होगी.संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है. छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी . शत्रु शांत रहेंगे.जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी . आपका स्वास्थ्य थोड़ा काम ठीक रहेगा .कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी .गलत रास्ते से धन आने का योग है .इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं . सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं . इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है .
मिथुन राशि –अगर आप किसी कार्यालय में अधिकारी हैं तो आपका प्रशासन अत्यंत उच्च कोटि का रहेगा. पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है.भाग्य आपका पूर्णतया साथ देगा . आपके प्रयास से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं . कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम है . जनता में आपकी लोकप्रियता बढ़ सकती है . आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा. विशेष कर लड़की से .छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी . इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 नवंबर फलदायक है . 27 और 28 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए .आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें .सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है .
कर्क राशि –कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह कई लाभ मिल सकते हैं. जनता में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी . माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा .पिताजी को कष्ट हो सकता है . आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा . छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी . शत्रु थोड़ा उत्पात कर सकते हैं. छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है. भाग्य आपका साथ बिल्कुल नहीं देगा .भाग्य से किसी प्रकार के लाभ की उम्मीद ना करें . इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन दिसंबर अत्यंत उत्तम है . 29 और 30 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए .27 और 28 तारीख को आपके पास धन आने की उम्मीद है . इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है .
सिंह राशि– आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कई सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं .जनता में आपका मन मान सम्मान बढ़ेगा . आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है . नसों का दर्द बढ़ सकता है कमर या गर्दन में दर्द रह सकता है . 29 तारीख तक धन आने की उम्मीद है. वैवाहिक संबंधों में बाधा पड़ सकती है . भाग्य से कोई विशेष फायदा प्राप्त नहीं होगा. इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख उत्तम एवं लाभदायक है. एक दो और तीन दिसंबर को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए . इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं . सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है .
कन्या राशि –29 तारीख से आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद की जा सकती है. आपको अपने भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा .जनता के बीच आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा .जीवनसाथी का और आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है . इस सप्ताह आपका भाग्य थोड़ा बहुत साथ दे सकता है .इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 नवंबर लाभकारी हैं . सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है .इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें .सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है .
तुला राशि –आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है . आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है संतान की उन्नति होगी . छात्रों की पढ़ाई लिखाई ठीक चलेगी .इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेगा भाग्य भी आपका साथ देगा .इस सप्ताह आपके लिए एक ,दो और 3 दिसंबर उत्तम है . सफलता दायक हैं. 27 और 28 नवंबर को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए अन्यथा उसे कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होगी . इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामचंद्र जी के मंत्रों का प्रतिदिन पाठ करें . सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है .
वृश्चिक राशि –इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा . धन की आवक सामान्य से ज्यादा रहेगी. जनता में आपका प्रभाव बढ़ेगा भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे . पुत्र को क्लेश हो सकता है पेट के रोग में वृद्धि होगी . कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 नवंबर उत्तम है. 27 और 28 नवंबर को आप द्वारा किए गए .सभी कार्य सफल होंगे 29 और 30 नवंबर को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है .कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर फिर कार्य करें .इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु पाठ करें. या किसी विद्वान ब्राह्मण से पाठ करवायें . सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है .
धनु राशि –आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा .विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं .प्रेम संबंध में वृद्धि होगी . धन में वृद्धि होगी .व्यापार उत्तम चलेगा . संतान से कम सुख प्राप्त होगा . भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे . माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है . इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 नवंबर लाभदायक हैं . सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर के ही कोई कार्य करना है .इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
मकर राशि –इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है . धन प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करें.भाग्य भी इस सप्ताह आपका साथ देगा . कचहरी के कार्यों में धन का अधिक व्यय संभव है . माता जी के पेट में गड़बड़ी हो सकती है पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन दिसंबर परिणाम दायक हैं . एक, दो और 3 दिसंबर को किए गए कार्यों में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे . 29 और ,30 नवंबर को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए. इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें .सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है .
कुंभ राशि-अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 29 तारीख के उपरांत आपका भाग्य आपका साथ देगा . माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा . धन आने का योग है भाइयों के साथ थोड़ी सी लड़ाई हो सकती है . संतान का सहयोग प्राप्त होगा . छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 नवंबर लाभदायक एवं परिणाम मूलक हैं. एक ,दो और तीन दिसंबर को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है .
मीन राशि-इस सप्ताह आपका भाग्य आपका भरपूर साथ दे दे सकता है .आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है . धन आने की मात्रा में कमी आएगी . अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी . पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इस बात की संभावना भी है कि आपका कोई कार्य होते-होते रुक जाए. इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 दिसंबर शुभ फलदायक है . सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पंछियों को दाना दें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है .
.
Tags: Astrology, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 13:46 IST