छपरा शहर में बस स्टैंड के पास संग्रहालय अवस्थित है. जिसमें कई मूर्तियों को रखा गया है. इसके अलावा नवपाषाण काल से जुड़े कई औजार को भी संरक्षित कर रखा गया है. सभी मूर्तियां बेसाल्ट पत्थर से बनी हुई है और इसका हजारों साल पुराना इतिहास है. छपरा म्यूजियम में दूर-दराज से लोग प्राचीन मूर्तियों और औजार को देखने के लिए पहुंचते हैं. ( विशाल कुमार/छपरा)
Source link