इस शॉप के फायर मोमोज का हर कोई दीवाना, स्वाद ऐसा कि कान से निकल जाएगा धुंआ

रितिका तिवारी/ भोपाल. अगर आप मोमोज लवर हैं और भोपाल में अच्छा वेज मोमोज ढूंढ रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए हैं. भोपाल के एमपी नगर में एक ऐसी मोमोज की दुकान है, जहां के मोमोज खा कर आपके कान से धुआं निकल जायेगा. ये मोमोज फायर मोमोज के नाम से प्रसिद्ध है.

यहां के मोमोज तो यूनीक हैं ही, साथ ही पूरे भोपाल में ऐसा मोमोज कहीं और नही मिलता है. यहां पर कई सारी वैरायटी के वेज मोमोज मिलते हैं. जो स्वाद में बेहतरीन है.लोकल18 से बात चीत में मोमोज के मालिक ने बताया कि वो बहुत ही सफाई से इसे तैयार करते है.

लॉ स्टूडेंट चलाते है दुकान
फायर मोमोज के नाम से अपनी दुकान लगाने वाले सूरज ने बताया कि वो कॉलेज में लॉ की पढ़ाई करते हैं. कॉलेज खत्म होने के बाद वो एमपी नगर आ कर अपनी मोमोज की दुकान लगाते हैं. सूरज का डेली रूटीन सुबह के 5 बजे से शुरू हो जाता है. वो सुबह सुबह उठ कर पहले बच्चों को मार्सल आर्ट्स सीखने जाते हैं. वापस आ कर अपने कॉलेज की तैयारी कर कॉलेज जाते हैं. फिर वहां से आने के बाद वो मोमोज की दुकान लगाते हैं. सुबह से लेकर रात तक अपने काम में व्यस्त रहने वाले सूरज का सपना एक कामयाब वकील बनने का है. जिसके लिए वो इतनी मेहनत कर रहे हैं.

क्या है फायर मोमोज
इस मोमोज का नाम फायर मोमोज असल में इसकी कान से धुआं निकल देने वाली चटनी की वजह से पड़ा. सूरज का दावा है कि मोमोज की चटनी खाने के बाद आपके कान से धुआं जरूर निकलेगा. इनके मोमोज काफी स्वादिष्ट होते हैं. लोगों को इनके हाथ का मोमोज काफी पसंद आता है. फायर मोमोज के नाम से प्रसिद्ध ये दुकान फायर चटनी देती है, जो की मोमोज का स्वाद दुगना कर देती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 12:24 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *