इन दिनों एक ऐसी शादी चर्चा में है जिसे हर कोई देखना चाहता है और उसके बारे में जानना चाहता है. ये शादी तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका लेडी डॉन अनुराधा यानी मैडम मिंज के बीच में है. 12 मार्च यानी कल होने वाली इस शादी में इंतजाम भले ही हल्के हो, लेकिन सुरक्षा इंतजाम काफी मजबूत रहने वाले है. बताया जा रहा है कि इस शादी में बारातियों से ज्यादा पुलिसवाले मौजूद रहेंगे.
गैंगस्टर काला जेठड़ी और अनुराधा के कई विरोधी हैं, जो बदले की फिराक में हो सकते हैं. मेहमानों को पुलिस की तरफ से ही एंट्री मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, मेहमानों को एंट्री के लिए बारकोड दिया जाएगा. काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी पर नजर रखने के लिए एक नही बल्कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जमावड़ा इस बैंक्विट हॉल के अंदर और बाहर होगा. दरवाजे पर 2 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, जहां से सभी को चेकिंग के लिए गुजरना होगा.
ये शादी दिल्ली के मटियाला के बैंक्विट हॉल में 12 मार्च को होनी है, जिसमें दोनों तरफ से पारिवारिक मेहमान रहेंगे तो वहीं पुलिस की नजर हर नए चेहरे पर टिकी होगी. शादी से पहले के सभी तैयारियां बेंक्विट हॉल की तरफ से पूरी कर ली गई हैं. बैंक्विट हॉल के स्टॉफ की तादाद तकरीबन 20 के आसपास है. इन सभी का आईकार्ड लिया गया है और उसके अलावा बैंकेट हॉल के आसपास की सभी दुकानों को बंद रखा गया है.
खाने को खास मेहमानों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. यह खाना पूरी तरह से शाकाहारी होगा, जिसमें अलग-अलग किस्म की दाल, पनीर की वैरायटी और बरातियों के जायके के अनुसार, खाना तैयार किया जा रहा है. वहीं इसमें राजस्थानी फूड और हरियाणवी व्यंजन भी तैयार किया जा रहे हैं.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 21:56 IST