शुभम मरमट / उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनीय में एक मार्च को विक्रमोत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर व्यापार मेला और इंवेस्टर्स समिट भी आयोजित होंगे. उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का समापन नौ अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा.
सम्राट विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव-जागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैन में भव्य स्तर पर किया जायेगा, एक माह से अधिक समय तक चलने वाले आयोजन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और विक्रम पंचांग का लोकार्पण किया जायेगा, प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
पहले निकलेगी कलश यात्रा
जानकारी दी गई कि आगामी एक मार्च को विक्रमोत्सव के शुभारम्भ से पहले कलश यात्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय से शोधपीठ परिसर तक निकाली जायेगी. इसी दिन वैदिक घड़ी का लोकार्पण वराह मिहिर वेधशाला जन्तर मन्तर में एवं विक्रम पंचांग, आर्ष भारत पर आधारित पुस्तकों का लोकार्पण भी कालिदास अकादमी में किया जायेगा. भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास भी किया जायेगा.विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जाएगा.
बड़े कलाकार होगे शामिल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कालिदास अकादमी में किया जायेगा. एक मार्च को शाम 7 बजे भोपाल के कलाकार कन्हैया मित्तल द्वारा भजनामृत प्रस्तुति दी जायेगी. विक्रमोत्सव में सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. 6 मार्च को बिड़ला भवन में आर्ष भारत, पुनर्नवा उज्जयिनी एवं विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी. चौरासी महादेव प्रदर्शनी एवं रामायण पर केन्रि्कत नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति की जायेगी. महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के सहयोग से मन्दिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
हेमा मालिनी देगी प्रस्तुति
7 मार्च को महादेव शिल्पकला कार्यशाला का आयोजन उज्जैन हाट परिसर में किया जायेगा.इसके पश्चात रात्रि 8 बजे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउण्ड पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना श्रीमती हेमा मालिनी एवं उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी.8 मार्च को लोकप्रिय पार्श्व गायक अमित त्रिवेदी एवं दल द्वारा नमामि महादेव शंखनाद कार्यक्रम के तहत स्थानीय सांगीतिक प्रस्तुति और लेजर शो का आयोजन पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड पर किया जाएगा.
पर्यटन के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
इन आयोजनों से उज्जैन में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सांस्कृतिक आयोजनों में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी, पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल और अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.इस मौके पर पौराणिक फिल्म फेस्टिवल होगा, साथ ही विक्रम कैलेंडर और वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी होगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 11:36 IST