इस शहर में हाथियों का आतंक,यहां के लोगों को दिया जा रहा भगाने का खास प्रशिक्षण

मो.इकराम/धनबाद.धनबाद के टुंडी क्षेत्र में आए दिन हाथियों के उत्पात की खबरें आते रहतीं हैं. अभी हाल ही में हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल डाला था. हाथियों के इस लगातार हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया है कि अब उन्हें घबराने की आवश्यकता नही है. विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण हाथियों के कहर से बच सकते हैं तथा उन्हें कम से कम जान माल का नुकसान उठाना पड़ेगा.

इस बारे में डीएफओविकास पालीवाल ने कहा कि टुंडी, तोपचांची आदि धनबाद के जोभी ग्रामीण इलाके हैं जहां हाथियों का अक्सर मुंमेंट रहता है उन क्षेत्रों में ग्रामीणों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए पश्चिम बंगाल के बांकूड़ा से 15 प्रशिक्षकों कि टीम बुलाई गई है जो ग्रामीणों को हाथियों के झुंड को भगाने के लिए मशाल के माध्यम से उन्हें भगाने या फिर पटाखो का प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

15 प्रशिक्षकों कि टीम बुलाई गई
विकाश पालीवाल ने आगे कहा कि अभी टुंडी से यह शुरू की गई है. इसके बाद तोपचांची में यह प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जाएगा. डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि कभी भी हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश न करे.हाथी अगर फ़सल बर्बाद भी करते हैं तो उसकी चिंता ग्रामीण बिल्कुल भी न करे विभाग उनके फ़सल की क्षतिपूर्ति करेगी.डीएफओ ने बताया कि वन विभाग हाथियों से निपटने के लिए कई तरह की टेक्नोलोजी की भी मदद ले रहा है.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *