आशुतोष तिवारी/रीवा: हर किसी के पास छुट्टे पैसे यानी एक-दो के सिक्के जरूर होते हैं. इन्हीं छुट्टे सिक्कों की मदद से लोग ऑटो का किराया, धनिया-मिर्च, बच्चों के लिए चॉकलेट जैसे सामान खरीदते हैं. ये छुट्टे पैसे रोजमर्रा के जीवन में खरीददार और दुकानदार दोनों के लिए जरूरी हैं. लेकिन, रीवा के व्यापारियों ने अब एक-दो के सिक्के लेना ही बंद कर दिया है. यहां एक या दो रुपये के सिक्के अब नहीं चलते. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. यहां के व्यापारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि वो किसी भी व्यक्ति से एक या दो के सिक्के नहीं लेंगे.
रोजमर्रा के जीवन में आती है दिक्कतें
जरा सोचिए, अगर आप किसी दुकान पर जाएं और दुकानदार सिक्का लेने से इनकार कर दे और आप 1 या 2 रुपए की सामग्री न खरीद पाएं तो क्या होगा. ऑटो का किराया, शेविंग ब्लेड, टॉफी, चॉकलेट साथ ही अन्य छोटी बड़ी सामग्री आप नहीं ले पाएंगे. यहां तक की फल-फूल और सब्जियां खरीदने में भी दिक्कतें होंगी. व्यापारी श्री निवास गुप्ता बताते हैं कि ऐसी समस्या सिर्फ रीवा में है, जहां भारतीय मुद्रा के तौर पर एक-दो का सिक्का नहीं चलता. ऐसे में यदि किसी को दो या तीन रुपये की सामग्री लेनी हो तो उसे पांच या दस रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
सिक्का न लेना अपराध
यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सिक्का लेने से मना करता है तो वह जाने-अनजाने में जुर्म कर रहा है. सिक्का न लेना अपराध की श्रेणी में आता है. अधिवक्ता और कानून के जानकार बीके माला बताते हैं कि यदि कोई व्यक्ति जो सिक्के चलन में हैं, उसे लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम व आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. मामले की शिकायत रिजर्व बैंक में भी करने का प्रावधान है. भारतीय दंड संहिता की धारा ‘489ए’ से ‘489 इ’ इन धाराओं के तहत किसी विधिक न्यायालय द्वारा आर्थिक जुर्माना, कारावास या दोनों का प्रावधान हैं.
आप भी हैं परेशान तो यहां चला सकते हैं सिक्के
आगे बताया कि साथ ही जो इन मामलों में किसी कारणवश शिकायत नहीं कर सकते और उनके पास ढेर सारे सिक्के जमा हैं वे आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार डाकघर में सिक्के चला सकते हैं. डाकघर में सभी प्रकार के नोट और सिक्के को स्वीकार किया जाता है. इसलिए आप भी 1 या 2 रुपये का सिक्का डाकघर में जमा कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 18:42 IST