इस शहर में महिलाओं ने लगाया एग्जीबिशन, एक जगह मिलेंगे कपड़े से लेकर जूते, VIDEO

आकाश कुमार/ जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा उन्नत फेस्टिवल मेला का आयोजन किया गया है. 3 सितंबर से 5 सितंबर तुलसी भवन बिष्टुपुर में सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक यह मेला लगे रहेगा. इस एग्जीबिशन में जमशेदपुर और उसके तमाम हिस्सों से महिलाएं अपने किए गए स्टार्टअप और दुकान में जो सामान है उसे बेच रही है. तकरीबन 40 से ज्यादा स्टॉल्स यहां लगे हुए हैं.

जिसमें आपको लड्डू गोपाल पोशाक, गिफ्ट आइटम ,कुर्ती ,साड़ी ,किड्स वियर ,वेस्टर्न लेडीज वियर, क्रोकरी, ज्वेलरी, बेडशीट ,दोहर ,होम डेकोर ,आइटम नाइट सूट ,नाइट वेयर, मुखवास पंचक गली और खाने पीने की तमाम स्टॉल लगी हुई है.इस एग्जीबिशन में एंट्री नि:शुल्क है और इसमें शहर वासियों के लिए एक अच्छा अवसर है कि एक छत के नीचे आपको कई प्रकार के सामान खरीदने को मिलेंगे.

एग्जीबिशन का लक्ष्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना
वहीं काफी अनोखे कपड़े की भी झलक देखने को मिलेगी. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए शाखा द्वारा एक प्लेटफार्म दिया जाता है. कई महिलाएं ऐसी है जो घर में खाना बनाकर रोजगार कर रही है. उन महिलाओं को भी काम दिया गया है. इस एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है जो स्वयं काम करके अपनी कला को प्रदर्शित कर सके.

Tags: Jamshedpur news, Janmashtami, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *