आदित्य आनंद/गोड्डा.अक्सर घर की महिलाओं को एक बड़ी परेशानी बाजार जाकर चक्की से मसाला पिसवाने की होती है,जब घर में कोई पुरुष नहीं होते हैं. लेकिन अब इस परेशानी का हल हो चुका है. क्योंकि गोड्डा में इन दिनों घर-घर जाकर मसाला पीसने वाली चक्की घूम रही है. बता दे किया चक्की आपके घर के सामने आएगी और आपके हर प्रकार के मसले मिनट में पीस देगी. यह 20 रूपए केजी हिसाब से मसाला पिसती है. इस चक्कि को जुगाड़ के माध्यम से बनाया गया है. यह चलता फिरता चक्की मिल है.
मसाला पीसने वाले अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वे बिहार के बाराहाट के रहने वाले हैं. हर दिन जिले के अलग-अलग बाजार में शाम के 3:00 बजे से मसाला पीसने के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा वह गांव-गांव घूम कर लोगों के मसले पीसते हैं. जिसमें वह धनिया, लाल मिर्च, हल्दी, जीरा के साथ हर प्रकार के गरम मसाले भी पीसते हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने इस चक्की को अपने टेंपो में सेट किया है और यह छोटी चक्की भागलपुर से खरीद कर लाया है जो की जनरेटर सेट से चलती है.
आप भी बुला सकते हैं घर पर
वहीं अगर किसी को फोन कर मसाला पीसने के लिए इन्हें बुलाना है तो वह उनके संपर्क सूत्र :-9354353459 में कॉल कर बुला सकते हैं लेकिन कम से कम 20 केजी मसाले का आर्डर होने पर ही वह फोन करने पर पहुंचते हैं.इसके अलावा वह पिसा हुआ मसाला भी बेचते हैं जहां लाल मिर्च पाउडर 220 रूपए केजी, धनिया पाउडर 120 रूपए केजी, मिक्स मसाला 170 रूपए क और हल्दी पाउडर 120रूपए केजी बेचते हैं.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 17:42 IST