दीपक पाण्डेय/खरगोन. किसी के पास जरूरत से ज्यादा सामग्री है तो किसी के पास कुछ भी नहीं है, लेकिन जिनके पास ज्यादा है और उपयोग नहीं कर पा रहे वे लोग जरूरतमंदों को देकर उनके जीवन में खुशियां ला सकते हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश के खरगोन में आनंदन केंद्र (खुशहाली घर) खुला हुआ है. जरूरतमंद यहां आते हैं और आवश्यकता के अनुसार जो चाहे ले जाते हैं, वो भी निःशुल्क. जबकि जिनके पास ज्यादा है वो यहां स्वेच्छा से दे जाते हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश शासन के आनंद विभाग द्वारा आनंदम केंद्र (खुशहाली घर) की स्थापना जिले में की गई है. जिसके संचालन की जिम्मेदारी सामाजिक संस्थाओं को दी है. विगत एक साल से यहां शहर की नवज्योति सेवा संस्थान (नवज्योति आनंद क्लब) के सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे हैं. सनावद रोड पर जिला अस्पताल के सामने खुशहाली घर स्थापित है. रात के समय जल्दबाजी में अस्पताल आने वाले लोग भी यहां से उपयोगी सामग्री ले जाते हैं.
फ्री में मिलता है सबकुछ
नवज्योति आनंद क्लब के संस्थापक लखनलाल पगारे ने कहा, उनकी संस्था विगत 17 वर्षों से समाज सेवा कर रही है. जबकि, यहां वह एक साल से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. उनके अलावा 4 और भी संस्थाएं यहां सेवा देती हैं. उनका कहना है कि आनंद केंद्र में जरूरतमंद लोग यहां से नि:शुल्क कपड़े, कंबल, पुस्तकें, स्कूल बैग, खिलौने, बर्तन इत्यादि सामग्री जरूरत के अनुसार ले जाते हैं. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होता है. जबकि जिन लोगों के पास आवश्यकता से अधिक वस्तुएं, कपड़े या अन्य कोई सामग्री है वे लोग यहां दान कर जाते हैं.
एक फोन पर मिलती है मदद
बताया कि जो लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते क्लब के सदस्य उनके घर जाते हैं. उनके पास से जरूरत से ज्यादा कपड़े, कंबल, स्वेटर, जैकेट, बर्तन, खिलौने, पुस्तकें, टॉवेल या कोई भी वस्तु हो कलेक्शन करते हैं और लोगों में बांट देते हैं. इसके अलावा ऐसे जरूरत मंद जो दिव्यांग हैं या किसी कारण यहां तक नहीं आ पाते, सूचना पर क्लब के सदस्य ऐसे जरूरतमंद लोगों के घर जाकर सामग्री देते हैं. आनंद केंद्र से एक साल में लगभग 1500 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं.
.
Tags: Local18, MP Government, Mp news, Social Welfare
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 15:31 IST