विनीत कुमार/सोनीपत. रक्तदान को महादान माना जाता है, जब आप रक्त का दान करते हैं, तो आप सिर्फ अपना रक्त ही नहीं देते, बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं. वहीं सोनीपत के रायपुर गांव निवासी प्रेम गौतम ने रक्तदान से करीब 20 हजार लोगों को जीवनदान दिया है.
दरअसल, प्रेम गौतम मां भारती रक्त वाहिनी के संस्थापक हैं, जिस संस्थान के द्वारा अभी तक 156 रक्तदान शिविर लगाकर करीब 20 हजार यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है. इसकी वजह से प्रेम गौतम का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है. साथ ही यह संस्थान भारतीय सेना के लिए भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है, जिससे भारतीय सेना के वीरों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें समय पर रक्त मुहैया करवाया जा सके.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
प्रेम गौतम ने बताया कि उनके संस्थान की एक मुहिम तिरंगा सम्मान संकल्प के रूप में भी चलाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत खंडित हो चुके राष्ट्र ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारकर निष्पादन के लिए नगर निगम के अधिकारियों को जमा करवाया जाता है. वहीं अभी तक ये करीब 8 हजार से ज्यादा खण्डित तिरंगों (राष्ट्र ध्वजों) को सम्मान पूर्वक उतरवाकर निष्पादन हेतु जमा करवा चुके हैं. प्रेम गौतम की इस मुहिम का नाम भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.
.
Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Sonipat
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 10:00 IST