इस शख्स ने 14 महीने चलाई साइकिल, किया 25 राज्यों का भ्रमण, खर्च किया इतना

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. अगर कुछ करने की इच्छा हो तो हर राह आसान हो जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी चतरा जिले के पत्थलगढ़ा प्रखंड के केरकेरा गांव के रहने वाले जयंत कुमार की है. जयंत कुमार ने साइकिल से चतरा से 25 राज्यों का भ्रमण किया है. यह पूरी यात्रा 1 साल 2 महीने की है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों को छोड़ उन्होंने सभी राज्यों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया.

जयंत बताते हैं कि भारत संस्कृति और सभ्यता से धनवान देश है. यहां हर जगह में एक नई बोली और एक सभ्यता देखने को मिलती है. इन्हीं सभ्यताओं और संस्कृति को देखने के लिए भारत की यात्रा पर निकले थे. इस सफर में उन्हें कई सभ्यता रीति रिवाज और संस्कृति देखने को मिली. बताया कि स्नातक तक की पढाई हजारीबाग में रहकर की. इसी दौरान उन्हें भारत भ्रमण करने का मन किया. पहले तो घरवालों ने मना किया, लेकिन बाद में सभी मान गए. यात्रा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 को की थी.

पेट्रोल पंप पर गुजारते थे रात
जयंत बताते हैं कि वह रोजाना लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करते थे. पहाड़ी क्षेत्र जैसे हिमाचल और उत्तराखंड आदि राज्यों में 45 से 60 किलोमीटर की यात्रा करते थे. वह अपने साथ घर से खाना बनाने का सामान, कैंपिंग टेंट और साइकिल रिपेयर करने की किट लेकर निकले थे. रात्रि विश्राम करने के लिए वह पेट्रोल पंप, ढाबा, स्कूल आदि जगहों पर रुकते थे. कहीं-कहीं लोग उन्हें रुकने के लिए घर में भी जगह दे देते थे.

भारत के लोग बहुत प्यारे
बताया कि इस पूरी यात्रा में लगभग 70,000 रुपये का खर्च आया. यात्रा के दौरान हर जगह उन्हें लोग घर में खाना खिलाया करते थे. साथ ही जगह-जगह पर लोग चंदा देते थे. शुरुआत में डर था कि कैसे लोग मिलेंगे, लेकिन यात्रा के दौरान सभी लोग काफी मददगार मिले.

नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य रह गए बाकी
जयंत बताते हैं कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के अधिकांश हिस्से और अधिकांश पर्यटन स्थल घूमे. कुछ राज्य जैसे नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर घूम नहीं पाए. आगे चलकर वो जब फिर यात्रा पर निकलेंगे तो इन जगह पर अवश्य जाएंगे.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *