शाश्वत सिंह/झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है. इस बार का कुलाधिपति स्वर्ण पदक अमन सोनी को मिलना तय हो गया है. एमएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी अमन सोनी को सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए यह गोल्ड मेडल दिया जाएगा. कई सालों बाद किसी छात्र को गोल्ड मेडल मिलेगा. पिछले 6 वर्षों से छात्राओं का ही गोल्ड मेडल पर कब्जा रहा है.
कुल पदक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में अभी भी दबदबा छात्राओं का ही बना हुआ है. जारी की गई लिस्ट के अनुसार कुल 21 छात्राओं को कुलाधिपति पदक मिलेंगे तो वहीं 11 छात्रों को यह पदक दिए जायेंगे. संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले पदक में भी छात्राएं ही आगे रही हैं. दीक्षांत समारोह में कुल 1 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 कुलाधिपति रजत पदक और 17 कुलाधिपति कांस्य पदक दिए जायेंगे. इसके अलावा 45 विन्यासीकृत (किसी संस्था द्वारा दिए जाने वाले) पदक भी दिए जायेंगे. दीक्षांत समारोह के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं.
इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्तियां
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले पदक की सूची जारी कर दी गई है. विद्यार्थी अगर चाहे तो 22 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सहमति दे दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की तैयारियां कर रहा है.
.
Tags: Education, Jhansi news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 19:18 IST