कैलाश कुमार/बोकारो.बोकारो जिले के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी और बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के उद्देश्य से चास प्रखंड के जिला परिषद मॉल में शुरू किए गए डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में शनिवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई.जहां अब जरूरतमंद छात्र छात्राओं को फ्री कोचिंग क्लास भी मुहैया कराई जाएगी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ अपनी यहां कक्षाएं देंगे.
इस अवसर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कीर्तीश्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए जिला प्रशासन उन्हें हर अवसर मुहैया कराने को कृतसंकल्पित है.डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सुझाव था कि विषय विशेषज्ञों द्वारा यहां सत्र का संचालन किया जाए.जिस पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से कार्य करते हुए बहुत कम समय में इसे शुरू करने का निर्णय लिया और आज हर्ष की बात है कि डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में फ्री कोचिंग क्लास की शुरूआत हो रही है. इससे यहां के छात्र छात्राओं को काफी लाभ होगा,वह अपनी प्रश्न/जीज्ञासा/किसी भी तरह के संदेह को दूर कर सकेंगे.
प्रतियोगिता परीक्षा में पास करने पर सम्मानित भी किया जाएगा
उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वैसे छात्र – छात्राएं जो डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में कम से कम तीन माह तक निबंधन कर अध्ययन करेंगे और वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने सपने को साकार करेंगे.उन छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने कोचिंग सत्र संपन्न होने के बाद छात्र छात्राओं को फीडबैक फार्म भी भरने को कहा,ताकि भविष्य में जरूरतनुसार और बदलाव किए जा सकेंगे.फ्री कोचिंग क्लास के पहले दिन गणित सत्र का संचालन किया गया.जहां गणित विषय विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार एवं राज किशोर महतो ने छात्र छात्राओं को गणित विषय का पाठ पढ़ाया.
डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी से संबंधित छात्र छात्राओं ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की.
इन विषयों की कर पाएंगे कोचिंग
इस लाइब्रेरी में विद्यार्थी कई प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर पाएंगे.जैसे यूपीएससी, जीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, यूजीसी नेट व जेआरएफ. साथ ही लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इससे संबंधित सारे पुस्तक भी उपलब्ध होंगे. यानी बच्चों को कोचिंग के साथ-साथ पुस्तक के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं और ना ही बाजार से महंगे पुस्तक खरीदने की जरूरत पड़ेगी.
.
Tags: Bokaro news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 19:26 IST