राहुल दवे/इंदौर: 21 साल के आगम जैन सबसे कम उम्र के भारतीय युवा हैं, जो मून प्रोजेक्ट में सिलेक्ट हुए हैं. करीब 3 माह पहले ही आगम का सिलेक्शन नासा में हुआ था. इंदौर की स्कीम नंबर 78 में रहने वाले आगम को बचपन से ही अंतरिक्ष से लगाव है. वह अंतरिक्ष, ग्रहों और तारों की दुनिया को जानने की कोशिश करते रहे हैं. उनकी उत्सुकता ने सबसे पहले उन्हें इसरो में इंटर्नशिप का अवसर दिलाया. नासा के इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम के लिए चयनित आगम दूसरे भारतीय छात्र हैं. इससे पूर्व आंध्र प्रदेश की जाह्नवी डंगेती का चयन हुआ था.
इंटर्नशिप में 12 लाख का खर्च
आगम वीआईटी भोपाल में एअर स्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं. आगम बताते हैं कि मून प्रोजेक्ट में पीएचडी किए हुए उनसे बड़ी उम्र के लोग शामिल थे. पहले नासा में उनका सिलेक्शन हुआ और सिलेक्शन के बाद 4 महीने की इंटर्नशिप अलग-अलग प्रोजेक्ट में होनी थी. इस इंटर्नशिप में लगभग 12 लाख रुपये का खर्च आ रहा है.
कोरोना में पिता की मौत
आगम मूल रूप से सागर का रहने वाले हैं और 5 साल पहले ही इंदौर शिफ्ट हुए थे. पिता एक सरकारी स्कूल में इंदौर में टीचर थे, लेकिन कोरोना के समय वह भी नहीं रहे. इसके बाद सरकार से मिलने वाली पेंशन से ही घर खर्च चलता है.
नए सीएम यादव से उम्मीदें
पहले दो प्रोजेक्ट में समाजजनों ने आर्थिक मदद की थी और अब वह प्रोजेक्ट पब्लिश होने के बाद उसे भी इनकम होने की उम्मीद है, लेकिन आगम का कहना है कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार इंदौर सांसद व कलेक्टर से भी मदद की उम्मीद थी, लेकिन चुनाव के चलते पूरी नहीं हुई. अब नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से उम्मीद है कि वह उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं तो वह इस परेशानी को काफी करीब से समझ सकते हैं और मेरी आर्थिक मदद करने में योगदान देंगे.
.
Tags: Indore news, Local18, Mp news, Nasa study
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 19:06 IST