इस लड़की ने सिर्फ 30 रुपए में बना दिया कमाल का घर, देखकर हर कोई कर रहा तारीफ, देखें Video

अमित कुमार/समस्तीपुर: कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती. इस कहावत को पटोरी शहर की 14 वर्षीय निशि ने चरितार्थ किया है. इन्होंने  मात्र ₹30 में खूबसूरत घर बना दिया है, जो काफी आकर्षक दिखता है. इसको माचिस की तिल्ली और उसके पैकेट के कवर से बनाया गया है. इनके द्वारा बनाए गए इस घर की तारीफ हो रही है. निशि ने इसे प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया है.

ऐसे तैयार होता है माचिस की तिल्ली का घर

निशि ने बताया कि इस तरह का घर बनाने के लिए माचिस की तिल्ली, उसके डिब्बे का कवर एवं फेवीक्विक चाहिए. माचिस के पैकेट के कवर को दीवार के रूप में उपयोग किया गया है. वहीं तिल्ली का उपयोग छत की रेलिंग बनाने एवं घर को सजाने में  किया गया है. फेवीक्विक का उपयोग दीवार जोड़ने में किया गया है.

यूट्यूब से मिला था आइडिया

पटोरी प्रखंड के असरफपुर सुपौल गांव के रहने वाली निशि कुमारी ने कहा कि यूट्यूब पर इस तरह का वीडियो देखा, फिर इस तरह का घर बनाने की कोशिश की. आखिरकार उन्होंने माचिस की तिल्ली से आकर्षक घर बना दिया. उन्होंने कहा कि यह घर बनाने में मात्र दो से ढाई घंटे का समय  लगा. वहीं खर्च की बात करें तो मात्र 30 रुपए इसमें खर्च कर यह घर का निर्माण किया है. बताया कि वह घर में उपयोग होने वाले माचिस के डिब्बों को काफी समय से जमा कर रही थी. फिर उसने जब ज्यादा मात्रा में डिब्बे  इकट्ठा हो गए , तो ₹20 के और डिब्बे खरीदे और 10 रुपए का फेवीक्विक खरीदा. जिसके बाद यह  आकर्षक घर बना दिया.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *