शिखा श्रेया/ रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच अपने गांव को याद करते हैं, तो फिर यह खबर आपके लिए है.क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं. जहां आपको जाकर अपने गांव की याद आ जाएगी.क्योंकि इस रेस्टोरेंट में आपको आम के पेड़ के नीचे खाने का आनंद मिलेगा, तो वही यहां की सादगी व वातावरण आपको अपने गांव की याद दिला देगी.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजधानी रांची के कटहल मोड़ स्थित रेस्टोरेंट पड़ोसन की.पड़ोसन के संचालक अर्पण बताते हैं यह रेस्टोरेंट 20 साल पुराना है. 20 साल पहले हमने इसकी शुरुआत की थी और आज भी लोगों के बीच इसका क्रेज जस का तस है. क्योंकि आजकल लोगों का लाइफस्टाइल काफी बिजी हो गई है. इस बीच यहां आकर आपको काफी सुकून मिलेगा.यहां आकर आपको अपने गांव की याद आ जाएगी.
गांव के थीम पर बना है रेस्टोरेंट
दरअसल, यह रेस्टोरेंट गांव के थीम पर बना है. यहां पर आपको आम के पेड़, कटहल, नारियल व अमरूद के पेड मिलेंगे. इसके नीचे बैठ कर आप आराम से खाना खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा गांव की आंगन में कुआं होता है. बिल्कुल वैसे ही आपको यहां पर ओरिजिनल कुआं मिलेगा. जहां से आप खुद बाल्टी भर कर पानी निकाल सकते हैं. वही यहां पर एक ओरिजिनल झरना भी है जिसकी खूबसूरती रात में देखने लायक बनती है.
छोटा सा तालाब भी मिलेगा
इसके अलावा आप यहां पर नहर भी देख सकते हैं. यहां पतली सी नहर में पानी भरा रहता है. क्योंकि अक्सर गांव में नहर देखा जाता है. वही यहां पर कोई टाइल्स मार्बल वाली फ्लोर नहीं बल्कि हरी भरी घास है और आसपास काफी हरियाली है.यहां पर आपको छोटा सा तालाब भी मिलेगा और तालाब के बगल में एक ओरिजिनल नौका भी.
.
Tags: Local18, Ranchi news, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 12:21 IST