गुलशन कश्यप/जमुई : हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के पटना से आसनसोल जाने वाली रेलखंड पर रविवार पूरे दिन कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. अगर आप ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलते हैं तो आपको फजीहत भी झेलनी पड़ सकती है. अगर कहीं आपको भी ट्रेन पकड़ने जाना है तो उसके पहले यह जान लीजिए कि आखिर क्यों इस रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया है.
इस निर्णय के बाद से कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई है तथा किन ट्रेनों को रद्द किया गया है. लेकिन उसके पहले यह जान लीजिए कि आखिर यह निर्णय क्यों लिया गया है और इस रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से बंद क्यों कर दिया गया है.
इस कारण ट्रेनों के परिचालन को किया गया है बंद
आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि रविवार और सोमवार को आसनसोल रेल मंडल के इलाहाबाद-सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 676 और मदनकट्टा तथा जोड़ामो रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 602 में पुलों का गार्डर बदलना है. इस कारण अप ट्रैक पर संध्या 7:10 बजे तक पूरी तरह से ब्लॉक किया गया है. हालांकि डाउन की कुछ गाड़ियों को सिंगल लाइन डीजल इंजन द्वारा आगे के स्टेशनों के लिए ले जाया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द और बदल दिए गए हैं मार्ग
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ब्लॉक के कारण रविवार को गाड़ी संख्या-03769 अप जसीडीह-झाझा मेमू, गाड़ी संख्या-03569 अप जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या-03233 अप देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या-03675 अप आसनसोल-झाझा मेमू, गाड़ी संख्या-03571 अप जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या-02023-24 पटना-हावड़ा-पटना सुपर फास्ट पैसेंजर, गाड़ी संख्या-13029-30 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
इनके अलावा रविवार को गाड़ी संख्या-18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस आरा की बजाय आसनसोल तक ही जाएगी और गाड़ी संख्या-18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या-13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की शुरुआत झाझा से होगी, जबकि गाड़ी संख्या-13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस की यात्रा झाझा में ही समाप्त कर दी जाएगी.
कई ट्रेनों के परिचालन को किया गया पुर्ननिर्धारण
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि कई ट्रेनों के परिचालन में पुनर्निर्धारण भी किया गया है. मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या-13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 3 घंटे, गाड़ी संख्या-15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, गाड़ी संख्या-12361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई एक्सप्रेस को 1 घंटे 15 मिनट, गाड़ी संख्या-13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को 30 मिनट सहित कई ट्रेनों का पुनर्निर्धारण भी किया गया है. अगर आप भी इस मार्ग पर यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस पूरी लिस्ट को जरूर देख लें.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 13:41 IST