इस राज्य में तीसरी कक्षा तक के लिए बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, देखें पूरी जानकारी

Winter Vacation 2024: उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बढ़ती ठंड के चलते राज्य सरकारों की ओर से स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार प्रदेश में तीसरी कक्षा तक के लिए सभी विद्यालय 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में पहले से 15 जनवरी तक के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई थीं. लेकिन अब अत्याधिक ठंड से बने हालातों के मद्देनजर प्राइमरी कक्षाओं के लिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

वहीं चौथी और 5वीं कक्षा को लेकर आदेश दिया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला उपायुक्त अपने स्तर पर छुट्टियों पर निर्णय ले सकते हैं. इसके अलावा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे. सभी शैक्षणिक स्टाफ के लिए भी 16 जनवरी से उपस्थित होना अनिवार्य कर दिया गया है.

पंजाब में भी बढ़ी छुट्टियां
इधर पंजाब में भी ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जिसके अनुसार राज्य में सरकारी एवं निजी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक के लिए 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं 6वीं से 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: ग्रेजुएट के लिए राज्य सरकार में अधिकारी बनने का मौका, 38 साल वाले भी कर सकते हैं आवेदन
ECIL Recruitment 2024: सरकारी कंपनी में बिना परीक्षा हो रही है भर्ती, 1100 वैकेंसी, ये डिग्री है तो आप भी कर लें आवेदन

Tags: Education, Government Primary School, Haryana education

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *