NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही देशभर के छात्र काउंसिलिंग शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं. जहां ऑल इंडिया कोटा के लिए जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाने वाला है. वहीं अलग-अलग राज्यों में भी स्टेट कोटा के लिए काउंसलिंग शुरू की जा रही है. बता दें कि तेलंगाना में पहले ही काउंसलिंग की डेट घोषित की जा चुकी है. अब अरुणाचल प्रदेश में भी काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.
डायरेक्ट्रेट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, अरुणाचल प्रदेश ने नोटिस जारी कर बताया कि प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कल यानी 7 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई तक जारी रहेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
9 अगस्त को आएगी पहली लिस्ट
डीएचटीई, 26 जुलाई को काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट साझा करेगा. ये उम्मीदवार 28 जुलाई से च्वाइस फिलिंग और सीट लॉक कर सकेंगे. वहीं सीट आवंटन के नतीजे पहले राउंड के 9 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. जिसके बाद 14 अगस्त तक चयनित उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना होगा. वहीं सीट आवंटन की दूसरी लिस्ट 17 अगस्त को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UPSC SUCCESS STORY: 5 इंजीनियर्स जो लाखों की नौकरी छोड़कर बन गए IAS-IPS
SDM Power And Salary : ऐसा होता है SDM का रुतबा… गाड़ी बंगला, ड्राइवर; जानें पावर और सैलरी
.
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 10:51 IST