निखिल स्वामी/बीकानेर. राजस्थान की संस्कृति देश भर में विशेष पहचान रखती है. साफे, पग और पगड़ियां आन, बान और शान की प्रतीक हैं. ऐसे में बीकानेर के एक युवा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 90 पगड़ियों से स्वीप बनाया है. हम बात कर रहे हैं फूलदेसर के संस्कृतिकर्मी स्वरूप पंचारिया की, जिन्होंने लोक कला व साफा-संस्कृति के प्रचार के लिए 90 साफा पगड़ियों से ‘स्वीप बीकानेर’ का सन्देश प्रसारित किया.
स्वरूप ने कहा कि पगड़ियों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करना अभिनव पहल है. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने साफों द्वारा सन्देश प्रसारित कर मतदाताओं को मतदान का संकल्प दिलवाया गया व ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
मतदान की शपथ दिलाई
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से कोलायत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए. माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सुदृढ़ करने में मतदान के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की.
उन्होंने 17 वर्ष और इससे ऊपर की विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्री-पंजीयन करवाने तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी. बोड़ा ने कोलायत क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदसर, गडियाला, गिरिराजसर और बीठनोक के विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं मतदान के लिए परिजनों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया.
.
Tags: Bikaner news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 11:22 IST