रितिका तिवारी/ भोपाल : भोपाल में हैं मार्बल की एक सालों पुरानी और बड़ी मार्केट, जहां पर आपको मार्बल से बनी हर चीज मिल जायेगी. यहां पर मूर्तियां, और मंदिर भी मिलते हैं. विकास साहू ने लोकल18 से बात चीत कर इस मार्केट के बारे में जानकारी दी. बताया कि ये भोपाल का सबसे पुराना और बड़ा मार्बल का मार्केट है. यहां पर देश के अलग अलग हिस्सों से मार्बल आता है. अगर आपको मार्बल से कुछ भी बनवाना हो तो ये मार्केट बेस्ट रहेगा. खास बात यह है कि यह पर दामकाफी कम है.
ये मार्केट भोपाल के जिंसी चौराहे के पास है. यह सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मार्बल की मार्केट है. यहां आपको हर प्रकार का मार्बल मिल जायेगा. यहां के मार्बल का दाम 25 रुपए से शुरू हो कर 2500 रुपए तक है. मार्बल की जितनी भी वैरायटी होती है वो यहां पर मिल जाती है. ये मार्केट 1984-85 के समय से चल रही है. यहां पर पूरी दुकानें केवल मार्बल और ग्रेनाइट की है. यहां पर मार्बल की मूर्तियां और मंदिर भी मिलते हैं. साथ ही अगर घर को सजाने के लिए आपको कोई शोपीस भी डिजाइन करवानी हो तो वो भी यहां पर हो जाती है. बड़े बड़े फुवारों से लेकर टेबल इत्यादि सारी चीजें आपको इस मार्केट में मिल जायेंगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 00:38 IST