उधव कृष्ण/पटना. कम पैसों में बेहतरीन सामान खरीदना किसे पसंद नहीं होता? खासकर जब बात महिलाओं की हो तो वे सस्ते दाम में अच्छा सामान खरीदने के लिए अक्सर कितने ही दुकानों को छान लेती हैं. पर, यदि हम आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बताएं जो आपके शहर में हो और वहां देश भर की डिजाइन की हुई साड़ी, सलवार सूट और लहंगे मिले तो कैसा रहेगा? जी हां, बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी ही सुपर मार्केट है. यहां न सिर्फ राजधानी के लोग, बल्कि बिहार के अन्य जिलों की महिलाएं भी शॉपिंग करने पहुंचती हैं.
खेतान मार्केट के प्रथम मंजिल पर अपनी होल सेल दुकान चलाने वाले दुकानदार रवि बताते हैं कि खेतान सुपर मार्केट काफी बड़े एरिया में फैली हुई है. 25 साल से कुछ अधिक पुरानी यह सात मंजिल सुपर मार्केट महिलाओं के परिधानों के लिए बिहार भर में प्रसिद्ध है. यहां सैकड़ों दुकाने है. जहां एक से एक डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं. दुकानदार रवि बताते हैं कि यहां से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता है. क्योंकि, यहां हर किसी के बजट में कपड़े मिल जाते हैं.
ट्रेंडिंग और डिजाइनर साड़ियां
दुकानदार राहुल अग्रवाल बताते हैं कि खेतान सुपर मार्केट में देशभर में बनने वाली साड़ियां बिकती हैं. इसमें जयपुर, सूरत, कोलकाता, बनारस और दक्षिण भारत के कई शहर शामिल हैं. राहुल की माने तो वर्तमान में घाटचोला, बनारसी, कांजीवरम, सिफोन और पार्टी वियर साड़ियां खूब ट्रेंड में है. वहीं, लहंगा में फिलहाल क्रश लहंगा ट्रेंड कर रहा है. डांडिया और मेला घूमने के लिए यह महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आ रहा है. हालांकि, दुकानदारों की माने तो ग्राहकों की डिमांड के अनुसार भी यहां ढेरों डिजाइन और रेंज में कपड़े मिल जाते हैं.
300 से शुरू साड़ी का रेंज
रेंज की बात करें तो जहां जयपुरी बंधेज साड़ियों की शुरुआत 500 रुपए से होती है. कांजीवरम स्टाइल की साड़ी यहां 1500 से 2000 के रेंज में उपलब्ध है. जबकि घाटचोला डिजाइन की साड़ी की रेंज भी हजार रुपए से शुरू हो जाती है. वहीं, कई चुनरी डिजाइन की बेहतरीन साड़ी मात्र 300 रुपए में मिलती है. हालांकि, अच्छी क्वालिटी के हिसाब से साड़ियों का रेट भी बढ़ जाता है. हाथ से काम की हुई अच्छी बनारसी सिल्क साड़ी की कीमत यहां 5000 से शुरू होती है, जो 22,500 तक पहुंचती हैं. बता दें कि इसके अलावा इस मार्केट के अगल-बगल में खाने-पीने का सामान भी बहुत बेहतरीन मिलता है. इसलिए आप शॉपिंग के साथ खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Market, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 20:19 IST