गुलशन कश्यप/जमुई : बिहार का जमुई जिला इन दिनों सुर्खियों में है. इसका कारण यह है कि यह जिला पूरे देश में पहले स्थान पर आया है और पिछले लगभग एक सप्ताह से लगातार इस स्थान पर विराजमान भी है. एक नहीं बल्कि तीन-तीन कैटेगरी में जमुई जिला पूरे देश में पहले स्थान पर है. जमुई जिला ने राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्य के जिलों को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है. आपको भी यह जानने की इच्छा हो रही होगी कि आखिर जमुई जिला ने ऐसा क्या कर दिया है, जो पूरे बिहार में इसे पहले स्थान मिला है.
नीति आयोग की रैंकिंग में मिला है पहला स्थान
दरअसल, जमुई जिला को नीति आयोग की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. जमुई देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है. जिसमें देश के सभी राज्यों के 112 जिले शामिल हैं. इन जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है. इसी हफ्ते नीति आयोग के द्वारा जनवरी 2024 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसके मुताबिक ओवरऑल प्रदर्शन करते हुए जमुई ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दूसरे स्थान पर राजस्थान का करौली, तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का सिथार्मा राजू, चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश का विदिशा तथा पांचवें स्थान पर छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला है.
इस कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन के कारण मिला है पहला स्थान
नीति आयोग के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में जमुई जिले को तीन अलग-अलग कैटेगरी में पहला स्थान दिया गया है. जमुई जिले ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अच्छा काम किया है तथा इस कैटेगरी में इसे 69.2 अंक मिले हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जमुई जिले का स्कोर 52.4 हो गया है और यही कारण है कि जमुई जिले को ओवरऑल प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला स्थान मिला है.
गौरतलब है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम उन पिछड़े जिलों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की एक योजना है, जहां नक्सलवाद जैसी समस्याएं हैं. इन जिलों में सरकार की योजनाओं के जरिए जिले का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. इस लिस्ट में जमुई ने पूरे देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है तथा पहला स्थान हासिल किया है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 17:05 IST