इस महीने में पैदा होने वाले बच्चों को फ्लू का खतरा सबसे कम ! स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

शोधकर्ताओं की मानें तो अक्टूबर के महीने में पैदा होने वाले बच्चों को फ्लू का खतरा कम होता है.
इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि अक्टूबर में पैदा होने वाले बच्चों को फ्लू वैक्सीन लग जाती है.

Flu Vaccine Effect on Health: मौसम बदलने के साथ ही लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश और वायरल बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हर साल जब भी मौसम बदलता है, इस तरह का फ्लू फैलने लगता है. मेडिकल की भाषा में इसे सीजनल इन्फ्लूएंजा कहते हैं. फ्लू एक्यूट रेस्पिरेट्री इंफेक्शन होता है, जो इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है. अब फ्लू को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें पता चला है कि अक्टूबर में पैदा होने वाले बच्चों में इन्फ्लूएंजा यानी फ्लू का खतरा सबसे कम होता है. इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प बताई गई है.

BMJ में प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में पैदा होने वाले बच्चों को इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन लगाए जाने की संभावना अन्य महीना में पैदा होने वाले बच्चों की तुलना में अधिक होती है. इसकी वजह से इन बच्चों में फ्लू के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अक्टूबर को बच्चों के लिए फ्लू शॉट लेने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. हर साल बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की जाती है, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाने में मदद मिल सके. आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर को फ्लू वैक्सीन के लिए अच्छा समय माना जाता है. यह स्टडी अमेरिका में की गई थी, जिसमें 2 से 5 साल के उम्र के 8 लाख से ज्यादा बच्चों का डाटा लिया गया था. इसके आधार पर ही शोधकर्ताओं ने इसका रिजल्ट जारी किया है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रीवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत की मानें तो फ्लू वैक्सीन बच्चों को ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को साल में एक बार जरूर लगवानी चाहिए. इस मौसम में फैलने वाले 4 इन्फ्लूएंजा वायरस को रोकने के लिए फ्लू वैक्सीन लगाई जाती हैं. फ्लू वैक्सीन लगवाने से इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण का खतरा करीब 40 से 60 फीसदी तक कम हो सकता है. यह वैक्सीन हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करती है और वायरल इंफेक्शन से बचाने में कारगर साबित होती है. हालांकि हर किसी के शरीर पर इसका प्रभाव कम या ज्यादा हो सकता है. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तब भी आप डॉक्टर की सलाह लेकर फ्लू वैक्सीन लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ये फूड्स खाएंगे तो दिमाग पर कोकीन की तरह होगा असर, चाहकर भी नहीं छोड़ पाएंगे लत, मेंटल हेल्थ होगी बर्बाद

यह भी पढे़ं- क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे सभी पुरुष? इस वजह से उठ रहे सवाल, वैज्ञानिकों ने भी बताई डेडलाइन

Tags: Health, Influenza, Lifestyle

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *