इस महिला शिक्षिका का कमाल! आई ग्लैम मिसेज बिहार का जीता खिताब, पति को दिया इसका क्रेडिट

मनीष कुमार/कटिहार : बिहार की यह शिक्षिका इन दिनों खूब चर्चा में है. नाम है अनीशा रॉय. कटिहार की रहने वाली अनिशा राय ने आई ग्लैम मिसेज बिहार का खिताब जीता है. पटना में आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कई राउंड के बाद 27 प्रतिभागियों में अव्वल आई अनीशा. आई ग्लैम द्वारा आयोजित मिसेज बिहार के इस 9 वां संस्करण के लिए अनीशा ने ऑनलाइन माध्यम से एप्लाई किया था. सरकारी स्कूल की शिक्षिका अनीशा पहले से ही सेल्फ ग्रुमिंग में रुचि रखती थी. अब उनका यह शौक एक बड़ी पहचान दिलाई है. आगे नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में बिहार को रिप्रेजेंट करेगी.

सफलता के पीछे पति और पूरे परिवार का योगदान

अनीशा कहती हैं कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके पति सोनू सिंह और पूरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि जीत में पति का 90% योगदान है. अनीशा उन महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण है, जो किसी भी छोटे परेशानी के सामने हार मानकर खुद के शौक को मार लेती हैं.

आगे अनीशा कहतीं हैं कि इससे जुड़ा हुआ देश स्तर के आयोजन में वह बिहार के नाम रोशन करना चाहती है. इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दिया है. आई ग्लैम मिसेज बिहार बनने के बाद पहली बार अपने घर कटिहार लौटने पर उनके इस उपलब्धी पर लोग उन्हें उनके बरमसिया स्थित आवास पर बधाई दे रहे हैं.

राजकीय विद्यालय प्राणपुर में हैं शिक्षिका

अनीशा राय कटिहार जिला के राजकीय विद्यालय प्राणपुर प्रखंड में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं. 1 अक्टूबर को पटना में हुए प्रतियोगिता में बिहार के 28 जिलों से महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें अनीशा राय ने इंट्रोडक्शन राउंड एथेनिक ग्राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड और टैलेंट राउंड में सभी प्रतियोगिता से बढ़त बनाते हुए निर्णायक मंडली के अंतिम राउंड में बढ़त बनाने के बाद विजेता घोषित कर दिया. जिसके बाद अपने घर कटिहार पहुंचने पर लगातार उन्हें बधाई दी जा रही हैं. अनिशा रॉय को पटना में सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मिसेजआई ग्लेमर्, मिसेज बिहार का खिताब का ताज पहनाकर उन्हें बाधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Tags: Bihar News, Katihar news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *