शिखा श्रेया/रांची. 8 मार्च को पूरे देश में महिला दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर अगर आप अपने घर की लड़की व लाडलियों को कुछ तोहफे देने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़कर आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा. क्योंकि, लड़कियों को अक्सर चूड़ियों से काफी प्यार होता है. ऐसे में सस्ते दामों में आप घुंघरू चूड़ियाँ गिफ्ट कर सकते हैं. जो दिखने में काफी यूनिक और फिलहाल लड़कियों के बीच धूम मचाकर रखी है.
दरसल्, यह चूड़ियां आपको देखने को मिलेगा रांची की मोरबादी मैदान में लेकर ट्रेड एक्सपो मेले में. जो 18 मार्च तक चलने वाला है. तो आप आसानी से महिला दिवस पर इसकी शॉपिंग मेले में जाकर कर सकते हैं. जहां पर आपको इन घुंघरू चूड़ियों के दो-तीन स्टॉल आसानी से मिल जाएंगे.
यूनिक है यह चूड़ी
मेले में इस चूड़ी की स्टाल लगाए मनोज ने कहा कि इसकी सबसे खासबात यह है कि अब तक आपने घुंघरू सिर्फ पायल में ही देखी होगी. जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. लेकिन, अब यह घुंघरू चूड़ी में आ गई है. जिस वजह से यह दिखने में काफी यूनिक और अलग हटके लुक दे रहा है. यह खास कर युवा लड़कियों के बीच से खास पसंद किया जा रहे हैं. यह मल्टीपरपज है. इसे आप शादी से लेकर घर के फंक्शन व किसी कैज़ुअल पार्टी में भी पहन सकते हैं. इसके अलावा एक और खासबात यह है कि आप इसे जितना भी जमीन में पटक लो यह टूटने वाला नहीं है. इसकी गारंटी में खुद देता हूं, अगर टूट गया तो सारे पैसे वापस. यह मेटल व ब्रास का बना हुआ है. इसे खुद हम आर्डर करके बनवाते हैं. इसलिए क्वालिटी की गारंटी रहती है.
मिलेगा इतने रुपए में
आपको दो चूड़ी का सेट 100 रुपये में मिल जाएगा. जो आराम से 4 साल चल जाएगा. इसके अलावा आप चाहे तो चूड़ी में महिला दिवस को लेकर अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. आप अपने चाहने वालों का नाम या खास मैसेज भी चूड़ी में लिखवा सकते हैं. अगर आप भी खरीदारी करना चाहते हैं तो आजाइये रांची के मोराबादी मेले में.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 11:58 IST