राहुल दवे/ इंदौर: तिल चतुर्थी पर्व पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान को सवा लाख लड्डूओं का महाभोग लगाया जाएगा. यह महाभोग तीन दर्जन से अधिक रसोइया तैयार कर रहे हैं. इसके लिए 8 भट्टियां लगाई गई है और बड़े-बड़े बर्तनों में रसोइया की टीम लड्डूओं को तैयार करने में जुटी है. रविवार की रात तक यह लड्डू बनकर तैयार हो जाएंगे और रात 12 बजते ही भगवान को महाभोग अर्पित किया जाएगा.
मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट ने कहा कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक महेंद्र हार्डिया एवं समाजसेवी बृजकिशोर गोयल के आतिथ्य में लड्डुओं के बनाने का काम पांच दिन पहले शुरू किया गया. प्रसिद्ध रसोइया खेमजी महाराज की टीम के 40 हलवाई मिलकर आठ भट्टियों पर लड्डुओं का निर्माण कर रहे हैं. यह लड्डू रविवार की रात बनकर तैयार हो जाएंगे और फिर इसी रात को भगवान को अर्पित किए जाएंगे.मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में 29 से 31 जनवरी तक लगने वाले परंपरागत तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. भक्त मंडल द्वारा तिल चतुर्थी मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
भगवान पहनेंगे स्वर्ण मुकुट और स्वर्ण आभूषण
खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी मेला 29 जनवरी से शुरू होगा. इस अवसर पर भगवान को मोतियों का चोला चढ़ाया जाएगा. फूल बंगला सजेगा.भगवान को मालवी पगड़ी पहनाई जाएगी और स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण छत्र और अन्य आभूषण पहनाए जाएंगे. साथ ही मोतियों का चेला भी चढ़ाया जाएगा.
कलेक्टर, निगमायुक्त करेंगे मेले का शुभारंभ
तीन दिनी मेले का शुभारंभ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा. कलेक्टर एवं अन्य अतिथि खजराना गणेश मंदिर परिसर के 40 मंदिरों की ध्वजा का पूजन कर गणेशजी को भोग समर्पित करेंगे और भक्त मंडल द्वारा तैयार लड्डुओं का भक्तों में प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी करेंगे.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 23:20 IST