इस मंदिर में 25 वर्षों से हो रहा हैं सामूहिक गीता का पाठ, जानें मान्यता

मोहन ढाकले/ बुरहानपुर.धर्म जागरण को लेकर लोगों में अलग ही ललक देखने को मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी एक ऐसा धर्म जागरण ग्रुप है. जो पिछले 25 वर्षों से रोजाना सामूहिक रूप से गीता पाठ कर रहा हैं. इस ग्रुप में 25 वर्ष पहले केवल मात्र 10 बुजुर्ग शामिल थे. लेकिन आज इस ग्रुप की संख्या 100 से अधिक हो गई है. लालबाग क्षेत्र के शाकंभरी माता मंदिर पर रोजाना सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक 1 घंटे तक सामूहिक रूप से गीता का पाठ किया जाता है. गीता का पाठ कर देश दुनिया और जिले में सुख शांति समृद्धि की यह ग्रुप कामना करता है. इस ग्रुप में महिलाएं भी शामिल है.

धर्म जागरण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी जानकारी
धर्म जागरण ग्रुप के अध्यक्ष पवन कुमार मोदी ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता का सामूहिक रूप से पाठ हमारे ग्रुप की ओर से पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा हैं. 25 वर्ष पहले जब इसकी शुरुआत की गई थी तो कुछ चुनिंदा लोग ही हमारे ग्रुप से जुड़े हुए थे. आज इस ग्रुप की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस ग्रुप में बच्चों से लेकर तो बुजुर्ग जुड़े हुए हैं. जो रोज सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक 1 घंटे सामूहिक रूप से गीता पाठ में शामिल होते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म जागरण करना है और निरंतर लोगों की मदद के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारी इस संस्था का मुख्य उद्देश है.

प्रति रविवार को सदस्यों के घर पर होता है एक घंटा पाठ
प्रत्येक रविवार को शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक 1 घंटे तक सदस्यों के घरों पर सामूहिक रूप से गीता का पाठ किया जाता है. इस सामूहिक गीता पाठ में भी बड़ी संख्या में सदस्य शामिल होते हैं.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *