अंकित कुमार सिंह/ सीवान: बिहार के सीवान जिला स्थित एक ऐसे इकलौते मंदिर की हम बात करने जा रहे हैं, जहां एकादश रुद्रों वाले शिवलिंग की पूजा होती है. यह मंदिर गुठनी स्थित सिद्ध गुफा चकरी धाम है. जहां एकादश रूद्र वाले शिवलिंग की पूजा-अर्चना 100 वर्षों से भी अधिक वक्त से होते आ रहा है. इस शिवलिंग में 11 रुद्र समाहित है. जिससे इसकी खासियत काफी बढ़ जाती है. जिले में ऐसा कोई और ऐसा मंदिर और शिवलिंग नहीं है जिसमें 11 रुद्र समाहित हो.
11.11 फीट है शिवलिंग की ऊंचाई
बता दें कि चकरी सिद्ध गुफा स्थिति एकादश रुद्रों वाला शिवलिंग 11 फीट 11 इंच का है. इतना बड़ा शिवलिंग जिले के किसी भी मंदिर में स्थापित नहीं है. जिससे इसकी प्रसिद्धि देशभर में है. यही वजह है कि यहां सिर्फ सीवान ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, झारखंड, मध्य प्रदेश, गोपालगंज, छपरा, आरा, पटना, उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर सहित अन्य जगहों के श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन-पूजन करते हैं.
विशालकाय शिवलिंग के रूप में हुआ था रामेश्वर महादेव का दर्शन
रघुनाथ जी दास महाराज ने बताया कि मौनिया बाबा को सिद्धगुफा में रामेश्वर महादेव का दर्शन विशालकाय शिवलिंग के रूप में हुई थी. जिसमें 11 रुद्र समाहित थे. अतएव चकरी योगाश्रम में उन्होंने 11.11 फीट लम्बा शिवलिंग की स्थापना करवाया. जिसमें 11 रुद्रो का समावेश है. 11 रुद्रों में कपाली, पिंगल, मीम, बीरूपाक्ष, शास्त्र, अजपाल, अहीर बुधन्य शम्भू, चंड व भव शामिल है. ऐसा माना जाता है कि इस शिवलिंग की पूजा करने से एकादश रुद्र की पूजा करने जितना फल मिलता है.
अर्घा से किया जाता है जलाभिषेक
रघुनाथ जी दास महाराज ने बताया कि शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों को अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक करना होता है. इसके पीछे की मुख्य वजह यही है कि शिवलिंग काफी लंबा है. यहां स्थापना काल के कुछ समय के बाद से ही अर्घा बनवाकर लगवाया गया. साथ ही अर्घा तक पहुंचने के लिए सीढ़ी भी बनवाई गई ताकि आराम से भक्त जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर सके.यह जिले का इकलौता इतना बड़ा शिवलिंग है जहां सदैव अर्घा से जलाभिषेक होता है.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Local18, Religion 18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 16:32 IST