ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है. इस अवसर पर, उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में भव्य विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भक्त महादेव और माता पार्वती के विवाह उत्सव को दिव्य और भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.
दो दिन पहले, बाबा गरीबनाथ की हल्दी रस्म संपन्न हुई थी. सनातन परंपरा के अनुसार, वर और वधू को हल्दी लगाई जाती है, उसी तरह बाबा गरीबनाथ की हल्दी रस्म हुई. अब कल मटकोर की तैयारी की जा रही है. बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत पुजारी अभिषेक पाठक ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर बारात की तैयारी अंतिम चरण में है. रथों का ढांचा तैयार हो गया है और लकड़ी और थर्माकोल से सुंदर डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं. बारात के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.
यह भी पढ़ें- पत्ते-छाल या जड़ नहीं, इस फूल में छिपा है सेहत का खजाना, एक-एक पंखुड़ी है दवा
जलाभिषेक और विवाहोत्सव
महंत पुजारी अभिषेक पाठक ने भक्तों से अपील की है कि वे सुबह 5 बजे के बाद ही बाबा का जलाभिषेक करें. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि को लेकर हर साल की तुलना में बेहतर तैयारी की गई है. बाबा की बारात नगर भ्रमण करके रात्रि 8 बजे तक मंदिर आ जाएगी. इसके बाद रात भर बाबा का विवाहोत्सव होगा. महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है.
नोट- यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने से पहले मंदिर प्रशासन से जानकारी लें.
.
Tags: Bihar News, Local18, Maha Shivaratri, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 13:21 IST