इस मंदिर में कुबेर की नाभी में घी लगाने से आती है समृद्धि, 1100 साल पुरानी है प्रतिमा, भगवान कृष्ण से है खास कनेक्शन

शुभम मरमट / उज्जैन.विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनीय में भी कुबेर की 1100 साल पुरानी प्रतिमा है.यह प्रतिमा कुंडेश्वर महादेव मंदिर में विराजित है. इस प्रतिमा के बारे में खास बात यह है कि यह प्रतिमा भगवान श्रीकृष्ण को मिली थी, जब श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा शिक्षा ग्रहण करने सांदिपनि आश्रम में रहते थे.

श्रीकृष्ण तो द्वारका चले गए, लेकिन कुबेर आश्रम में ही बैठे रह गए. यहां कुबेर की प्रतिमा बैठी मुद्रा में है, कुण्डेश्वर महादेव के जिस मंदिर में कुबेर विराजे हैं, उसके गुम्बद में श्री यंत्र बना हुआ है जो कृष्ण को श्री मिलने की पुष्टि करता है. मान्यता है कि यहाँ कुबेर की नाभी में इत्र लगाने से समृद्धि प्राप्त होती है. इसलिए यहां दीपावली पर्व के पहले कुबेर देव की प्रतिमा के दर्शन और नाभी में इत्र लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं.

उभरे पेट पर मलते हैं घी
सांदीपनि आश्रम के पुजारी के अनुसार कुबेर की पूजा में उनके उभरे पेट (तोंद) पर शुद्ध घी और इत्र मला जाता है. पूजा -आरती के बाद उन्हें मिठाई का भोग लगता है.कुबेर की ऐसी पूजा से प्रसन्न होते हैं. धनतेरस पर कुबेर का विशेष महत्व रहता है. यह कुबेर के दर्शन मात्र से धन धान्य मे वरधी होती है.

1100 वर्ष पुरानी है प्रतिमा
धन तेरस पर धन के रक्षक कुबेर का पूजन किया गया. तीखी नाक, उभरा पेट, शरीर पर अलंकार आदि से कुबेर का स्वरूप आकर्षक करता है. पुरावेत्ताओं के अनुसार यह प्रतिमा मध्य कालीन 1100 वर्ष पुरानी है. जिसे शंगु काल के उच्च कोटि के शिल्पकारों ने बनाया था. कुबेर के पूजन के लिए धन तेरस पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. धन तेरस पर देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते है.

.

FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:09 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *