इस मंदिर के चबूतरे पर बैठ भविष्य सवार रहे सासाराम के युवा, सरकारी नौकरियों की लग जाती है झड़ी

04

news 18

इन प्रतियोगी छात्रों के हौसले को बढ़ाने के लिए समय-समय पर शिक्षा जगत की हस्तियां यहां आती रहती हैं. पटना के गुरु रहमान से लेकर कई नामी शिक्षण यहां के छात्र को मोटिवेट कर चुके हैं. इतना ही नहीं, कई अधिकारी भी आकर समय-समय पर यहां पढ़ने वाले छात्रों को मोटिवेट करते हैं. इस नि:शुल्क क्विज केंद्र को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छोटेलाल सिंह कहते हैं कि यह एक सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है. वर्तमान में दारोगा के मेंस के अलावे एसएससी स्टेट लेवल एवं एसएससी जीडी के परीक्षा की तैयारी चल रही है. वैसे युवा जिन्होंने यहां से तैयारी करके सरकारी नौकरियां प्राप्त की है, वैसे युवा इसके संचालन में मदद पहुंचाते हैं. समय-समय पर महत्वपूर्ण पुस्तक तथा अन्य खर्च भी उठाते हैं. इतना ही नहीं, जब भी नौकरी से छुट्टी मिलती है, तो लड़कों को पढ़ाने भी चले आते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *