हाइलाइट्स
बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में होगी
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी किए हैं
नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2024 Guidelines). बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में होगी. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 01 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से इनका पालन करना होगा. इस मामले में किसी भी परीक्षार्थी को कोई छूट नहीं दी जाएगी. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम हॉल में एंट्री टाइम फिक्स कर दिया गया है.
आधे घंटे पहले होगी एंट्री
बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले तक एग्जाम हॉल पहुंचना होगा (Bihar Board Exam 2024 Guidelines). उसके बाद किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी. जिन स्टूडेंट्स को पहली शिफ्ट में यानी सुबह 9:30 बजे परीक्षा देनी होगी, उन्हें एग्जाम सेंटर में 9 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे शुरू होगी, उसके लिए 1.30 बजे तक एंट्री मिलेगी.
नकल रोकने के लिए अहम कदम
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बिहार बोर्ड एग्जाम पेपर को वायरल होने से रोका जा सके (BSEB Exam 2024). बोर्ड ने इस बाबत स्कूल प्रिंसिपल्स को नोटिस जारी कर दिया है. परीक्षा केंद्रों पर भी नोटिफिकेशन लगाए जाने की योजना है. इससे स्टूडेंट्स को किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा.
पेपर देने से पहले मिलेंगे 15 मिनट
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की हर शिफ्ट में स्टूडेंट्स को 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा. स्टूडेंट्स इस समय का इस्तेमाल पेपर को पढ़ने और समझने के लिए कर सकते हैं. दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग स्टूडेंट्स (जो खुद लिखने में असमर्थ हैं), को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी. इन स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए 20 मिनट प्रति घंटा एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नोट्स बनाने का होता है खास तरीका, पास कर लेंगे कोई भी परीक्षा, आजमाएं यह ट्रिक
AI में कर लीजिए मास्टरी, 2.5 करोड़ तक मिलेगी सैलरी, देश-विदेश में मिलेगी नौकरी
.
Tags: Bihar board exam, Bihar Board News, BSEB EXAM
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 17:01 IST