नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी बड़ी पार्टियों सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां क्षेत्रीय दलों को लुभाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जयंत सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच सीट-बंटवारे के समझौते की खबर आ रही है. सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है.
केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को और मजबूत करने का विचार कर रही है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) जैसे पूर्व सहयोगियों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा की रालोद के साथ गठजोड़ के लिए वार्ता अंतिम चरण में है.
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा (लोकसभा चुनाव में) बागपत सहित दो सीट रालोद को देने को इच्छुक है. इसके अलावे रालोद को राज्यसभा की भी एक सीट मिल सकती है. बागपत सीट का प्रतिनिधित्व अभी भाजपा के सत्यपाल सिंह कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि राजग चुनावों से पहले अधिक से अधिक मजबूत हो जाए, ताकि यह हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित अबकी बार 400 सीट पार के लक्ष्य को हासिल कर सके.
पीएम मोदी ने संसद में देश के मिजाज का हवाला देते हुए कहा था कि भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में अकेले 370 सीट हासिल कर लेगी. सूत्रों ने कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भाजपा और इसके संभावित सहयोगी क्या सीट-बंटावारा फार्मूले पर सहमत होंगे, हालांकि इस बीच सकारात्मक घटनाक्रम हुए हैं.
टीडीपी अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अकाली दल, भाजपा के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक था, लेकिन उसने कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए उससे अपने संबंध तोड़ लिए थे. इन कानूनों को, विशेष रूप से पंजाब में और हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते बाद में रद्द कर दिया गया था.
.
Tags: BJP, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 23:49 IST