इस बार सूर्य ग्रहण के बाद शुरू होगा हिन्दू नववर्ष, जानें किन पर पड़ेगा प्रभाव

भरत तिवारी/जबलपुर:वैसे तो पुरे विश्व में नया वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन, हिन्दू मान्यताओं के अनुसार हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मॉस में होती है जो  अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च के मध्य में शुरू होकर अप्रैल के मध्य में खत्म हो जाता है. सनातन धर्म के अनुसार साल में पड़ने वाली पहली नवरात्री से ही हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होती है.

ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के अनुसार इस बार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल से शुरू होने वाली है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा में शुरू होता है. ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन ही शृस्टी का निर्माण किया था और इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत हुई थी इसलिए हम इस दिन हिन्दू नव वर्ष मनाते है.

क्यों पहली नवरात्री के दिन ही पड़ता है हिन्दू नव वर्ष.
ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के मुताबिक त्रेता युग ये दौरान जब रावण से युद्ध के लिए श्री राम निकले थे तब उन्होंने ने माता शक्ति की इसकी सफलता के लिए उपासना की थी. जिस दिन उन्होंने मां अदि शक्ति की उपासना शरू की वो चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा थी और 9 दिनों तक उन्होंने माँ की आराधन की थी इसलिए भी हर वर्ष पहली नवरात्री के दिन ही हिन्दू नव वर्ष मनाया जाता है.

ज्योतिष के अनुसार ऐसा रहने वाला है हिन्दू नव वर्ष
ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत सूर्य ग्रहण के हटते ही होगी. जिसे शास्त्रो में शुभ नहीं माना गया है. लोगो के लिए यह नव वर्ष कठिन जा सकता है बतादे की इस वर्ष आंशिक काल सर्प योग बना रहेगा हालाँकि बीच बीच में चन्द्रमा के कारण इससे राहत रहेगी लेकिन इसके अलावा बीच बीच में चंद्रमा केमाद्रुम योग बनाकर उसे पीड़ित भी करता रहेगा. लोगो के लिए ये वर्ष संगर्ष वाला हो सकता है. इस वर्ष के राजा मंगल ग्रह और मंत्री शनि ग्रह रहेंगे तो जीवन में क्रूरता पूर्वक निर्णय भी जातक ले सकते है. ऐसे में कुछ अनसुने और अनचाहे निर्णय भी विश्व में देखने मिल सकते है.

सदियों बाद राजा और मंत्री एक ही घर में दिखाई देंगे
सदियों में देखने मिलता है की राजा और मंत्री एक ही घर में देखने मिलते हो. इस वर्ष के राजा मंगल और मंत्री शनि एक ही घर में देखने को भी मिलिंगे जोकि शनि के घर में युति बनाते हुई दिखाई देंगे.

Tags: Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *