इस बार सूर्यग्रहण है बेहद खास! देखने को मिलेगा ‘रिंग ऑफ फायर’ का अनोखा खगोलीय नजारा, कब-कैसे देखें?

नई दिल्‍ली. आज साल का दूसरा सूर्यग्रहण है, जिसे भारत में नहीं देखा जा सकता. यह सूयग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरू, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पैराग्वे, ब्राजील और डोमिनिका जैसे देशों में देखा जा सकता है. इस सूर्यग्रहण पर ‘रिंग ऑफ फायर’ देखने को मिलेगा. साल 2017 के बाद यह पहला मौका है जब सूर्यग्रहण के दौरान रिंग रूपी आकार देखने को मिलेगा.

मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह रिंग ऑफ फायर है क्‍या और ये शनिवार को सूर्यग्रहण के दौरान क्‍यों बनेगा. दरअसल, जब भी चंद्रमा पृथ्‍वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तो इसे सूर्यग्रहण कहा जाता है. आमतौर पर सूर्यग्रहण की स्थिति में चांद सूर्य के कुछ हिस्‍से को ढकता हुआ निकल जाता है लेकिन जब रिंग ऑफ फायर बनता है तो चंद्रमा पूरी तरह सूरज को ढक देता है. ऐसे में साइड से आती रौशनी के कारण यह खगोलीय घटना रिंग जैसा आकार बना देती है. जो लोग अमेरिका के कैलिफोर्निया, टेक्सास, यूटा और नेवादा में रहते हैं उन्‍हें पूरा रिंग दिखाई देगा. वहीं अमेरिका में अन्‍य स्‍थानों पर आंशिक रिंग जैसा नजारा नजर आएगा.

यह भी पढ़ें:- इजरायल के अल्टीमेटम से गाजा की सड़कों पर दहशत, शहर छोड़कर भाग रहे फिलिस्तीनी, देखें तस्वीरें

भारत में कब से होगा सूर्यग्रहण?
भारत में रिंग ऑफ पर्ल तो छोड़िए, सूर्यग्रहण भी नहीं देखा जा सकता है क्‍योंकि जिस समय यह खगोलीय घटना होगी भारत में रात का वक्‍त होगा. हालांकि अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी नासा ने इस खगोलीय घटना को देखने के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की है. पेसिफिक टाइम के अनुसार यह घटना सुबह आठ बजे होगी. वहीं, भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे यह घटना पृथ्‍वी के दूसरे हिस्‍से में होगी. बताया गया कि सूर्यग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा और 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट तक चलेगा.

इस बार सूर्यग्रहण है बेहद खास! देखने को मिलेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अनोखा खगोलीय नजारा, कब-कैसे देखें?

क्‍यों खास है ये सूर्यग्रहण?
नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में हेलियोफिजिक्‍स और ग्रह विज्ञान शाखा के सहायक प्रमुख मित्जी एडम्स ने एक बयान में कहा, ‘यह ऐसा कुछ है जिसे आपने पहले कभी अनुभव नहीं किया है. यह कुछ इस तरह है जैसे किसी व्यक्ति ने आपके ऊपर एक कटोरा रख दिया हो. दिन के मध्य में, यह अंधेरा हो जाता है, लेकिन आप अभी भी किनारे के चारों ओर प्रकाश देख सकते हैं.’

Tags: Solar eclipse, Space news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *