इस बार शादी में ट्राई करें चमकीला कुर्ता, मुड़ मुड़कर देखेंगे लोग

आकाश कुमार/जमशेदपुर. अगर आप भी झारखंड के जमशेदपुर शहर में रहते हैं और शादी के सीजन में कुछ अलग हटके कुर्ते खरीदना चाहते हैं. इस आर्टिकल के जरिया आज हम आपको बताने वाले हैं सीक्वेंस कुर्ते के एक से एक बेहतरीन वैरायटी के बारे में जो शादी के हर रस्म हल्दी से लेकर मेहंदी तक में आप पहन सकते हैं, वह भी बिल्कुल बजट में है. जब आप यह पहनेगें तो रिश्तेदार बस एक ही सवाल पूछेंगे किया कहां से खरदा.

मिस्टर कुर्ता के संचालक ने कहा कि इस बार ग्रीन कलर में कई सारे कुर्ते आए हैं. जिसमें आपको सीक्वेंस एंब्रॉयडरी चिकन कड़ाई, प्लेन साइड पैटर्न, शेरवानी बंदी पैटर्न और पठान सूट जैसे कुर्ते महज 400 रुपए में देखने को मिलेगी. आपको थान में भी कपड़े मिलेंगे जिसकी कीमत मात्र 150 रुपए प्रति मीटर से शुरू हो जाती है.

लाइट में चमकेगा यह कुर्ता
लोगों में खास उत्साह इस बार सीक्वेंस कुर्ता के ऊपर देखने को मिल रही है. इस साल यह नया ट्रेंड चला हुआ है.  सीक्वेंस कुर्ता को पहनने से जैसे ही आपके ऊपर लाइट की रोशनी पड़ती है, तो वह चमचमाता हुआ दिखाई देता है. जिससे आप पूरे पार्टी में काफी अलग और अनोखा दिखेंगे. आप भी अगर शादियों में ऐसे ट्रेंडी कुर्ता लेने की सोच रहे हैं. आप जमशेदपुर के बिष्टुपुर रेडीमेड लाइन आ सकते हैं. जहां आपको कई वैरायटी के कुर्ते देखने को मिलेंगे.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *